बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और पावर कपल्स में से एक कैटरीना कैफ और विकी कौशल इन दिनों न्यूयॉर्क में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं और दोनों एक दूसरे के साथ बीते 9 मई से ही क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं| इसी बीच बीते 16 मई का दिन विकी कौशल और कैटरीना कैफ के लिए बेहद स्पेशल रहा क्योंकि 16 मई को शादी के बाद विकी कौशल ने अपना पहला जन्मदिन अपनी लविंग वाइफ कैटरीना कैफ के साथ बेहद ही शानदार अंदाज में मनाया है और वही विकी कौशल के जन्मदिन के स्पेशल मौके पर कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर उनके साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर अपने पति को बेहद ही खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है और अब इन दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी धूम मचा रही है|
वही विकी कौशल के फैंस भी उन्हें जन्मदिन के खास मौके पर ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दिए हैं और कैटरीना कैफ की इस पोस्ट पर कपल के फैन दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं|दरअसल बीते 16 मई 2022 को कैटरीना कैफ ने विकी कौशल के जन्मदिन के खास मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें से पहली तस्वीर में विक्की कौशल अपनी लविंग वाइफ कैटरीना को पीछे से हग करते हुए नजर आ रहे हैं और वही दूसरी तस्वीर में विकी कौशल कैटरीना कैफ को आंखों के पास प्यार से किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं| इन दोनों तस्वीरों में कैटरीना कैफ शर्म से लाल हो गई है और वही इन तस्वीरों में कपल के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही|
कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशल इंस्टा हैंडल से यह दो तस्वीरें साझा कर अपने पति विक्की कौशल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी है और उन्होंने इस पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि , ‘न्यू यॉर्क वाला बर्थडे। माय लव। तुमने सबकुछ अच्छा बना दिया है।’ वही कैटरीना कैफ के इस पोस्ट पर विकी कौशल ने भी अपना रिएक्शन दिया है और उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है कि,” शादीशुदा वाला बर्थडे”|
विकी कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद से ही अपने प्रशंसकों के फेवरेट कपल बने हुए हैं और इन दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं| वही सोशल मीडिया पर भी कैटरीना और विकी कौशल एक दूजे के साथ प्यार भरी रोमांटिक तस्वीरें आए दिन शेयर करते रहते हैं जोकि इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल होती है| वहीं विक्की कौशल के जन्मदिन के मौके पर कैटरीना कैफ ने जो तस्वीरें साझा की है वह भी आप काफी तेजी से वायरल हो रही है| 16 मई साल 1988 को जन्मे विकी कौशल 16 मई 2022 को 34 साल के हो चुके हैं अभिनेता ने इस बार शादी के बाद अपनी लविंग वाइफ कैटरीना के साथ अपना पहला जन्मदिन बेहद ही स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया है और वह इस दौरान बेहद खुश नजर आए|
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्में
काम की बात करें तो न्यूयॉर्क से मुंबई आने के बाद विकी कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा मेरा नाम की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे और इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान कर रहे हैं| इस फिल्म में विकी कौशल के ऑपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और भूमि पेडणेकर दिखाई देंगी| वहीं कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को लेकर कैटरीना कैफ फैंस काफी एक्साइटेड है| इसके अलावा कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म फोन बूथ की शूटिंग भी शुरू करने वाली है जिसमें उनके साथ इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे|