दोस्तों अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े सूपरस्टारों की गिनती में आते है. वे आज जिस मुकाम तक पहुंचे है वे उनकी मेहनत और उनके फैन्स का प्यार ही है. अक्षय कुमार बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओ में गिने जाते है. आज अक्षय के पास धन दौलत किसी भी चीज की कमी नही है. अक्षय आज करोड़ो लोगो के दिल पर राज कर रहे है. अक्षय हर साल 3 से 4 फिल्मे आसानी से कर लेते है. करोड़ो की कमाई करने वाले अक्षय दिल के साफ है और उन्हें सादगी बहुत पसंद है. इसके अलावा वे सिंपल लाइफ जीने में विश्वास करते है. अक्षय कुमार जैसा अभिनेता दूसरा कोई नही है वे गरीबो को दिल खोलकर दान करते है. अक्षय की गिनती देश के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट में चौथे नंबर पर की जाती है.
अक्षय कुमार की हाल ही में हाउसफूल 4 फिल्म रिलीज हुई है. ये फिल्म बहुत ज्यादा कॉमेडी से भरी हुई है लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को ये फिल्म बिलकुल पसंद नही आई है. ट्विंकल ने सबके सामने इन्टरव्यू में कह दिया कि उन्हें अक्षय की ये फिल्म फिल्म अच्छी नही लगी. ट्विंकल से जब मीडिया वालो ने सवाल किया कि अक्षय की कौन सी ऐसी फिल्म है जिसे आप देखना पसंद नही करोगी उसका नाम बताओ ? इस सवाल के जवाब में ट्विंकल ने कहा वे हॉउसफूल 4 नही देखना चाहेगी. यहाँ तक उन्होंने ये भी कह दिया वे उसे कभी नही देखना चाहती है.
ट्विंकल ने कहा कि उन्हें अक्षय की इस तरह की कॉमेडी बिलकुल अच्छी नही लगी. अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मे करते है लेकिन जो कॉमेडी इस फिल्म में दिखाई गयी है वे सबसे परे है और मुझे इस तरह की कॉमेडी बिलकुल पसंद नही है. आज से पहले अक्षय और ट्विंकल के बीच कोई नोकझोंक की खबर कभी भी आई नही है. फिर ऐसी क्या बात हुई कि अक्षय को लेकर ट्विंकल ने इतनी बड़ी बात कर दी. ट्विंकल खन्ना भले ही अक्षय से कितना भी नाराज हो जाती लेकिन उन्हें इस तरह की बात पब्लिक के सामने नही करनी चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शादी से पहले भी अक्षय कुमार को लेकर ट्विंकल ने एक शर्त रखी थी. शर्त ये थी कि वे शादी के बाद अक्षय के साथ सारी चीजे शेयर कर लेगी लेकिन टॉयलेट शेयर नही करेगी. खैर उनके बीच बात जो भी हो लेकिन उनका इस तरह पब्लिक में बोलना सही नही है. अक्षय कुमार और ट्विंकल के बीच की कहानी सबसे ज्यादा पोपुलर रही है. अक्षय कुमार का अफेयर तो कई सारी एक्ट्रेस के साथ रहा है लेकिन आखिर में उन्होंने ट्विंकल के साथ शादी की है. ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ शादी करने के बाद फिल्मो में काम करना बंद कर दिया.
ट्विंकल खन्ना ने बहुत सारी फिल्मो में काम किया है वे 90 के दशक की सबसे खुबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी. लेकिन जब ट्विंकल को अक्षय की शादी की बात चली तो ट्विंकल ने बॉलीवुड से दूरियां बना ली. शादी के बाद ट्विंकल को किसी भी फिल्म में नही देखा गया. अक्षय और ट्विंकल के 2 बच्चे है.