ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, मांगी जनता से हाथ जोडकर माफ़ी .. पढ़े पूरा मामला

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह है. 90 के दशको से भी पुराने अभिनेता आज भी करोड़ो दिलो की धडकन है. अमिताभ बच्चन ने लोगो के दिलो में अपनी एक ऐसी जगह बनाई है कि उन्हें बॉलीवुड हमेशा याद रखेगा. अमिताभ बच्चन का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है. बॉलीवुड के जिस मुकाम पर आज वे पहुँच गये है वहां पहुँचने के लिए उन्होंने कितना कुछ सहा है ये आप सोशल मीडिया पर जाकर पता कर सकते हो. अमिताभ बच्चन ने बहुत सारी फिल्मो में काम किया है जिनमे से अधिकतर फिल्मे उनकी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मो में लीड रोल में नजर आते है. भले ही उनकी उम्र आज ज्यादा हो गयी है लेकिन बॉलीवुड के लिए वे आज भी पहले वाले बच्चन ही है.

अब बात करे उनकी फिल्मो की तो वे हर साल 2 से 3 फिल्मे साइन करते है. इसके अलावा वे सोनी टीवी के फेमस शो कौन बनेगा करोडपति का अहम हिस्सा है. अमिताभ इस शो के होस्ट है और एक तरह से कहे तो वे इस शो की जान है. लोगो को उनका ये शो बहुत ज्यादा पसंद है. इस शो को 10 साल से ज्यादा हो गये है. लेकिन इस समय ये शो कुछ विवादों में घिरा हुआ है. बीते कुछ दिन पहले कौन बनेगा करोडपति में कुछ ऐसा दिखाया गया था जिसे देखकर लोग गुस्से में आ गये थे. यहाँ तक लोग इस शो का बहिस्कार करने लगे थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनी टीवी ने ट्विटर पर बने पेज #Boycott_KBC_Sony TV नाम का ट्रेंड चल रहा था. अपनी गलती को शो को चलाने वाले सोनी टीवी ने पब्लिक से माफ़ी मांगी थी लेकिन इसका कोई असर नही हुआ. मामला सुलझने की जगह इतना बिगड़ गया कि KBC के क्रिएटर सिद्धार्थ बासु और अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगनी पड़ गयी थी.

क्या था पूरा मामला 

6 नवंबर बुधवार को कौन बनेगा करोडपति में एक सवाल पूछा गया था जिसको लेकर पब्लिक भडक उठी थी. उसके बाद सोशल मीडिया पर इस सवाल को लेकर बवाल खड़ा हो गया था और ये सवाल क्या था आइये जानते है.

सवाल : इनमे से कौन सा शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे. 

ऑप्शन थे – a – महाराणा प्रताप, b – राणा सांगा, c – महाराजा रंजीत सिंह, d – शिवाजी

d ऑप्शन को लेकर पब्लिक ने ये सवाल उठाया कि जिस तरह से हिन्दुओ के सभी राजाओ के नाम को सम्मान के साथ लिखा गया है उस तरह शिवाजी के नाम के साथ भी सम्मान लगाना जरुरी था. शिवाजी के नाम के साथ आगे महाराज और पीछे छत्रपति लगाना चाहिए था. उनके पुरे नाम को छत्रपति शिवाजी महाराज करके लिखा जाना चाहिए था. ये उनके नाम के साथ सम्मान का भी अपमान था. महाराज शिवाजी को महान मराठा वोरियर माना जाता है.

लोगो को भडका देखते हुए सोनी टीवी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि वे मानते है कि शिवाजी का नाम बिना सम्मान के ही चला गया है. उन्हें भी इसका अफ़सोस है. इसलिए वे पब्लिक से माफ़ी मांगना चाहते है. नीचे सोनी टीवी का ट्वीट हमने दे दिया है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड