पार्लर छोड़कर घर बैठे पाए ऐसा चमकता चेहरा बड़े बड़े देखते रह जायेंगे.

दोस्तों आजकल के समय में हर कोई खुबसूरत दिखना चाहता है. खुबसूरत दिखने के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपनाते है. पार्लर जाना तो इस समय एक ट्रेंड बन गया है. पार्लर में लोग जाकर हजारो रूपये खर्च करवाते है और अपने फेस को और भी ज्यादा गौरा बनाते है. अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए लोग महंगी महंगी क्रीम लगाते है. मार्किट में आज ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स है जिनको लगाने से हमारा फेस ग्लो करता है. लेकिन इतनी महंगी महंगी क्रीम लगाने से आपके फेस पर साइड इफेक्ट हो जाता है. चेहरे पर दाग धब्बे और स्किन को लेकर कई तरह की बीमारियाँ हो जाती है.

अक्सर जब हमे पार्टी में जाना होता है. तो हम चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कई तरह फेशियल करवाते है. फेशियल करने से आपके चेहरे पर भले ही ग्लो आता है लेकिन इसका बाद में आपके चेहरे पर जो साइड इफेक्ट पड़ते है उनका सामना आपको करना पड़ेगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा फेस पैक के बारे में बताने जा रहे जो पलभर में ही आपके चेहरे को चमकता हुआ बना देगा. चेहरे पर ग्लो लाने के लिए ये फेसपैक बहुत बढिया है. इसे आप अपने घर में आसानी से बना सकते है. सर्दियों में ये फेसपैक आपके लिए बहुत ज्यादा फयदेमद होता है.

आइये जानते है कैसे बनता है ये फेस पैक 

फेयरनेस लोशन – दही स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है इसमें पाए जाने वाले लैक्टिस एसिड के कारण ही आपका चेहरा ग्लो करने लगता है. लोशन बनाने के लिए आपको आधा चम्मच दही 3 चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद को एक बाउल में मिला लेना है. इसे आपको नहाने से आधा घंटा पहले अपने चेहरे पर लगाना है. जब आपको अपने चेहरे को पानी से धोकर साफ़ करोगे तो आपका चेहरा ग्लो करेगा.

मुल्तानी मिटटी का पैक 

मुल्तानी मिटटी भी चेहरे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है. पैक बनाने के लिए आपको 4 चम्मच मुल्तानी मिटटी में 5 चम्मच गुलाब जल और 2 छोटे चम्मच बादम ऑयल मिला लेना है. इन सबको अच्छे से मिलाकर बाउल में पेस बना लें. इसके बाद अपने चेहरे पर लगाये और शरीर के दुसरे हिस्सों पर भी आप इसे लगा सकते है. 10 मिनट रहने दें और फिर ठंडे पानी के साथ इसको धो लेना है.

चन्दन का तेल

चन्दन हमारे चेहरे के लिए बहुत ज्यादा सही रहता है इसको चेहरे पर लगाने से फेस पर निखार आता है. ये आपके चेहरे के दाग धब्बे को गायब करता है. अगर आप इसे अपने चेहरे पर लगाना चाहते है तो इसमें आपको और भी चीजे मिलाकर ऐड करनी पड़ेगी. इस पैक को बनाने के लिए आपको आधा चम्मच चन्दन पाउडर 4 चम्मच बादाम का तेल एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला लेना है. सबसे पहले आपको बादाम के तेल को गर्म करना है. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमे हल्दी और चन्दन का पाउडर मिला लें.

थोड़ी देर आप इसे ठंडा होने के लिए रख दें. जब ठंडा हो जाए तो इसे थोड़ी देर बाद इसे लगाये. लगाने के 15 मिनट बाद पानी से धो लें . आपके चेहरे के निशान मिटाने के लिए ये बहुत सहायक है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड