महज एक बेवकूफी के कारण पाकिस्तान की रेल बन गई ‘बर्निंग ट्रेन’, अब तक 62 लोगों की जाने जा चुकी है

हादसे कभी भी कहीं भी हो सकते हैं इसका न ही कोई निश्चित समय होता है और न ही किसी को कुछ पता होता है। लेकिन कई बार इंसानों द्वारा की गई छोटी सी चूक भी बड़े हादसे का रूप ले लेती है। आज जब सुबह उठा तो हर तरफ एक ही खबर देखने को मिली वो थी पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस की जलती हुई बोगियां। जी हां आज 31 अक्टूबर के दिन इस ट्रेन में आग लग गई, खबरों की मानें तो इस हादसे की वजह से अभी तक करीब 62 लोगों की मौत हो चुकी है जो कि बढ़ भी सकती है। वहीं कई लोग बुरी तरह से जख्मी भी हैं। घायलों की संख्या का अभी अनुमान लगाया जा रहा है।

जब आपने भी इस धधकती हुई ट्रेन की तस्वीरें देखी होंगी तो सोचा होगा कि आखिर इस ट्रेन में आग कैसे लग गई, इतनी बड़ा हादसा कैसे और कहां हो गया। तो आपको बता दें कि ये हादसा उस समय हुआ जब ये तेजगाम एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी। उस दौरान पंजाब प्रांत के रहीम यार खान सिटी के पास से गुजरते वक्त ट्रेन में जोरदार आग लग गई। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में आग लगने की वजह ट्रेन में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से हुई है। आपको बताते चलें कि यह विस्फोट इतना भयानक था कि इसमें कुल 3 बोगियां चपेट में आ गईं।

फिल्हाल इस हादसे के बाद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इसके अलावा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। सच बताउं तो इस ट्रेन को देखकर बर्निंग ट्रेन की याद आ गई। वहीं इस हादसे को लेकर पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद का कहना है कि लोग ट्रेन में खाना बना रहा थे तभी एक गैस सिलेंडर में अचानक से विस्फोट हो गया। उस वक्त दो चूल्हों में खाना पक रहा था। विस्फोट के बाद आग भड़क गई। खाने का तेल भी पास में ही मौजूद था। उसकी वजह से आग और भी ज्यादा बुरी तरह से फैल गई।

इतना ही नहीं उन्होने आगे बताया कि लंबी दूरी पर सफर करने वाले यात्री ट्रेन में गैस का सिलेंडर छिपाकर रख लेते हैं जिससे वो ट्रेन में खाना पकाते हैं। इसी तरह 31 अक्टूबर की सुबह भी यही हुआ और उस ट्रेन की एक बोगी में नाश्ता बनाया जा रहा था, जिस दौरान ऐसा भयानक हादसा हो गया। फिर क्या था विस्फोट के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई थी। कुछ लोगों ने खुद को आग से बचाने की कोशिश में ट्रेन से छलांग लगा दी। इस वजह से भी कई सारे लोगों की मौत हुई है।

इस दुखद घटना के बाद पाक पीएम इमरान खान ने इसपर दुख जताया है, और तो और उन्होंने मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं। जिसके बाद उन्हाने अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है कि वो पीड़ितों का अच्छे से अच्छा इलाज करवाएं, वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे तीन महीने पहले भी पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा हुआ था। लेकिन ये हादसा तो लोगों की छोटी सी भूल की वजह से हुई, लोग अपने थोड़े से सुविधा के लिए ऐसा कर जाते हैं कि कई लोगों को जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड