बेहद ही घटिया होती है चीयरलीर्डस की जिंदगी, जॉब के दौरान करने पड़ते हैं ऐसे काम

क्रिकेट या फिर आईपीएल में अगर आपकी थोड़ी भी रूचि होगी तो आपको यह पता होगा कि इस दौरान जब खिलाड़ी मैदान पर चौके छक्के लगाते हैं तो लोग काफी खुश होते हैं वहीं हर किसी की नजर अपने फेवरेट टीम व खिलाड़ी पर टीकी रहती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस दौरान खिलाड़ियों के अलावा वहां कुछ चीयरलीर्डस भी मौजूद होती है जिनपर कई लोगों की निगाहें होती है। हो भी क्यों न भला ये सभी दर्शकों का मनोरंजन भी करती है, मैच के दौरान इन्हें विशेष रूप से बुलाया जाता है। आपने कई बार इन्हें फील्ड में क्रिकेट के दौरान डांस करते देखा होगा।

वैसे तो आप सभी चीयरलीर्डस को देखते हैं लेकिन कई बार इनको लेकर आपके मन में ढ़ेर सारे सवाल उठते हैं, जैसे कि इनकी सैलेरी क्या होगी, इन्हें काम क्या करना पड़ता है या फिर अन्य कई सवाल लेकिन किसी को भी इसका सही जवाब नहीं पता होगा। पर आज हम आपको बता दें कि इनकी लाइफ भी जितनी दिखने में आसान लगती है उससे कई गुना ज्यादा कठिन होती है। जी हां आज हम आपको इनके जीवन के उन्ही पहलूओं से अवगत कराने जा रहे हैं।

तो आइए जानते हैं कि आखिर चीयरलीर्डस को अपने जॉब के दौरान क्या क्या करना पड़ता है। कहा जाता है कि वो कुछ एक काम जो ये लडकिया चाहती नही है लेकिन इसके बावजूद उन्हें करने पड़ते है और मजबूरी के साथ में करने पडते है।

1. सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि इन चीयर गर्ल्स को अक्सर ही रईस लोगों के बुरी नजरों का सामना करना पड़ता है, कई बार तो इन्हें अनचाही बातों को भी सुनना पड़ता है। कई जगहों पर लोग इन्हे रिस्पेक्ट नहीं देते हैं जैसे कि ये कोई गंदा काम कर रही हो।

2. बता दें कि चीयर लीडर्स को कई बार जनता की बदतमीजी भी झेलनी पड़ती है, हालांकि यह भी सच है कि ये ऐसा नहीं चाहती हैं लेकिन बार बार इनके साथ ऐसा होता है, कई बार लोग हमारे पहनावे पर गंदे कमेंट्स तक करते है।

3. इतना ही नहीं इन लडकियों को सोने के लिए मुश्किल से तीन से चार घंटे ही मिलते है क्योंकि इनका पूरा दिन प्रैक्टिस में ही चला जाता है, इसके बाद प्रैक्टिस खत्म होने के साथ ही इन्हें मैच में जाना होता है। जिसकी वजह से इन्हें आराम तक करने का समय नहीं मिल पाता है।

4. कहा जाता है कि कई बार तो इन्हें मैच के बाद पार्टीज में भी जाना होता है। इतना ही नहीं इसके अलावा इन्हे अपने वजन का भी ध्यान रखना होता है। कुछ जगह इतनी सख्ती है की अगर चीयरलीडर्स का वज़न ज़रा सा बढ़ जाये तो उन्हें टीम से हटा कर बेंच पर बैठा दिया जाता है।

5. आप सभी को लगता होगा की चीयरलीडर की ज़िन्दगी बहुत अच्छी होती होगी और पैसो की कोई कमी नहीं होती तो आप गलत सोचते हैं। एक चीयरलीडर को बहुत अच्छी सैलरी नहीं मिलती है हर महीने ज़्यादा से ज़्यादा 70 से 80 हज़ार रुपये मिलते हैं जिसमे की उनका काम चल जाता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड