बॉलीवुड में एक्टर से लेकर डायरेक्टर सब किसी न किसी वजह से विवादों में रहते हैं। विवादों और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है और कई बार बहुत से मुद्दे इतने ज्यादा विवादों में छा जाते हैं कि समय बीतने के साथ भी वह सुर्ख़ियों में आते ही रहते हैं। इस बार बॉलीवुड जगत में बेतरीन फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर है और सभी लोग उन्हें सुबह से बधाई देते दिखाई दे रहे हैं। इस बार मधुर भंडारकर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं तो ऐसे में आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे जो कभी विवादों और सुर्ख़ियों में छायी हुई थी। मधुर अपने करियर में कभी अपनी फिल्मों तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते विवादों से घिर चुके हैं।
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें ‘फैशन’, ‘पेज 3’ और ‘हीरोइन’ शामिल हैं। बता दें कि मधुर अपनी सबसे खास फिल्म ‘चांदनी बार’ को मानते हैं। मधुर भंडारकर की ज्यादातर फिल्में इंडस्ट्री की अंदर की कहानियों पर आधारित रही हैं और अब तक उन्हें 3 राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री सम्मान मिल चुके हैं। आपको बता दें कि इतनी अच्छी फिल्में देने वाले मधुर डिप्रेशन का शिकार भी हो चुके हैं और यह उनकी लाइफ का बहुत ही कठिन समय था जिससे वह बाहर निकल आये हैं। दरअसल 2011 में मधुर की लाइफ में ऐसा मोड़ आया था जिसे वह सह नहीं पाए और डिप्रेशन में चले गए थे।
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और मधुर ने एक साथ एक फिल्म ‘हीरोइन’ साइन की थी जो उनके लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। लेकिन इस फिल्म की कुछ दिन शूटिंग होने के बाद जब ऐश्वर्या राय की एक बात सामने आई तो मधुर ने उन्हें अपनी फिल्म से निकाल दिया था। दरअसल ऐश्वर्या ने मधुर भंडारकर को अपने प्रेग्नेंट होने की बात नहीं बताई थी जिसके कारण मधुर बहुत नाराज हुए थे क्योंकि यह फिल्म उनके लिए बहुत मायने रखती थी। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म के लिए डेढ़ साल तक रिसर्च की थी और इस फिल्म के लिए 40 लोकेशन फाइनल की गयी थीं।
मधुर ने इस बारे में खुद बताया था कि ‘फिल्म में ऐसे सीन थे जो किसी भी इंसान के दिमाग पर गहरा असर छोड़ सकते थे। फिल्म की 8 दिन की शूटिंग हो चुकी थी तभी मेरी असोसिएट डायरेक्टर एक एक्ट्रेस के साथ रिहर्सल कर रही थी। वो स्लिप हो गई और उसे काफी चोट आई। आज जब मैं ऐश को देखता हूं तो मुझे काफी दुख होता है। मुझे लगता है कि अगर मेरी एसोसिएट की जगह ऐश गिर जातीं तो मैं जिंदगी भर खुद को माफ नहीं कर पाता। फिल्म में एक्ट्रेस को स्मोक करना था। लेकिन प्रेग्नेंट महिला के लिए स्मोकिंग ठीक नहीं। ऐसा भी हो सकता था कि ऐश कैमरे में स्मोक करने से मना कर देतीं।
फिल्म में कई चीजें ऐसी थीं जो एक प्रेग्नेंट महिला को नुकसान पहुंचा सकती थीं। हमें ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबर एक न्यूज चैनल से मिली तब वो 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं।’ आगे मधुर ने यह भी बताया कि ‘फिल्म की कुछ शूटिंग हो चुकी थी और 65 दिन की शूटिंग बची थी। हम कैमरे पर 6-7 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को नहीं दिखा सकते थे। हमने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया और इस वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया था। मैं 8 दिन तक ऑफिस नहीं गया। मुझे लगा कि ये सच दुनिया को बता देना चाहिए इसलिए बता दिया।’