पटरी पर फ्लाइट वाला अहसास कराएगी ये ट्रेन, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं और कितना होगा किराया

वैष्णो देवी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च होने के बाद भारतीय रेलवे ने एक और नई ट्रेन लॉन्च की है जिसका इंतजार कई लोगों को था। दरअसल ये वहीं ट्रेन है जिसके बारे में हम काफी समय से सुनते आ रहे थे जी हां तेजस एक्सप्रेस। खास बात तो यह है कि ये ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी। वैसे इंडियन रेलवे इस नाम की ट्रेनें पहले से चला रही है लेकिन ये नया इसलिए है क्योंकि ये भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन है।

सरल शब्दों में कहें तो ये देश में चलने वाली सभी ट्रेनों को इंडियन रेलवे ऑपरेट करता है लेकिन ये ऐसी पहली ट्रेन होगी जिसका ऑपरेशन और टिकटिंग कंट्रोल कॉरपोरेट आईआरसीटीसी के पास होगा। अत्याधुनिक सुविधा से लेस दिल्ली-लखनऊ ‘तेजस एक्सप्रेस’ का उद्घाटन कल का मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा किया गया। खुशी की बात तो यह है कि इस तरह की अत्याधुनिक सुविधा वाली ये ट्रेन यूपी की पहली ट्रेन होगी।

क्या सुविधाएं हैं

ये बार बार जो अत्याधुनिक सुविधाओं की हम बात कर रहे हैं तो आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या खास है इस ट्रेन में तो आइए जान लेते हैं इसकी सुविधाओं के बारे में…

सबसे पहले तो बात करें मनोरंजन की तो इसे लेकर रेलवे ने यात्रियों का खासा ध्यान रखा हे तभी तो ट्रेन में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडी एंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन लगा है। इसके अलावा ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं भी इस ट्रेन में उपलब्ध हैं। लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर फिलहाल स्वर्ण शताब्दी समेत 53 ट्रेनें संचालित होती हैं। तेजस एक्सप्रेस में कुल 758 यात्री सफर करेंगे। इस ट्रेन में एक एक्‍जीक्‍यूटिव वातानुकूलित चेयर कार होंगी, जिसमें 56 सीटें होंगी और 9 वातानुकूलित चेयर कार होंगी, जिनमें प्रत्येक में 78 सीटें होंगी।

सबसे मजेदार बात ये है कि अगर आपकी ट्रेन लेट है तो मुआवजा मिलेगा, जी हां इस बात पर आपको शायद यकीन हो या न हो लेकिन ये सच है कि अगर आप इस ट्रेन में सफर कर रहे हैं और ये ट्रेन एक घंटे लेट है तो 100 रुपए। दो घंटे या उससे ज्यादा लेट हुई तो 250 रुपए। अपने देश में पहली बार ऐसा हो रहा है। तेजस में यात्रा करने वाले हर यात्री को इंश्योरेंस फ्री में मिलेगा वो भी 25 लाख का। इतना ही नहीं इन सबके अलावा तेजस के यात्रियों को सामान पिक-अप और ड्रॉप करने की सुविधा मिलेगी।

कितना होगा किराया

अब जाहिर सी बात है इतनी सुविधाएं मिलेंगी तो किराए को लेकर भी सवाल आएंगे ही, तो बता दें कि तेजस के किराए में किसी भी प्रकार की छूट, विशेषाधिकार और ड्यूटी पास नहीं दिया जाएगा। लखनऊ-दिल्ली एसी चेयर के टिकट का शुरुआती किराया 1125 रुपए है जबकि एग्जिक्युटिव चेयर कार का शुरुआती किराया 2310 रुपए है।

इसी तरह अगर आप तेजस एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको एसी चेयरकार का सबसे सस्ता टिकट 1,280 रुपये का पड़ेगा। तेजस के एग्जिक्युटिव चेयरकार के लिए आपको कम से कम 2,450 रुपये चुकाने होंगे। एक बात का ध्यान और रहे कि एयरलाइंस की तरह डायनामिक फेयर लगेगा। यानी सीट बुक होती जाएगी और किराया बढ़ता जाएगा। इसे फ्लेक्सी फेयर भी कहते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड