मां कालरात्रि की पूजा के बाद कर लें ये उपाय, दुश्मनों की होगी हार बदल जाएगी किस्मत

मां कालरात्रि की पूजा आज यानि की नवरात्र के सातवें दिन की जाती है, यह तो आपको भी पता होगा कि इन 9 दिनों में माता रानी के 9 रूपों की पूजा की जाती है। नवदुर्गा के रूपों में यह रूप जो है वो अपने आप में अहम है। कहा जाता है कि माता कालरात्रि शत्रुओं का संहार करने के साथ सुमार्गगामी शरण में आने वालों की रक्षा करते हुए उनकी सभी इच्छाएं भी पूरी कर देती है। पूजा अर्चना और विशेष सिद्धियों की प्रापित के लिए इन नौ दिनों में रात्रि का समय सबसे शुभ माना जाता है। नवरात्रि के साथ तो रात्रि शब्‍द अपने आप में ही जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी महत्‍ता अपने आप हीबन जाती है । ज्‍योतिष शास्‍त्री कहते हैं कि मां शक्ति के इन नौ दिनों की रात, मां की भक्ति , चिन्‍तन मनन के लिए उपयुक्‍त समय होती है । इस समय लोग मां का ध्‍यान करें फल अचूक होगा ।

अगर किसी के जीवन में किसी चीज का अभाव हो या फिर शत्रु परेशान कर रहा हो तो शारदीय नवरात्रि काल में सप्तमी तिथि को षोडषोपचार पूजा करने के बाद माता के इन नामों का पाठ करने से माता सभी इच्छाएं पूरी कर देती है। लेकिन ध्यान रहे कि ये पूजा आपको रात के समय ही करनी है, कहा जाता है कि रात में पूजा-अर्चना इसलिए की जाती है कि क्योंकि इस समय पूर्ण शान्ति होती है। मन को एकाग्र करना आसान सरल होता है।

प्रकृति के कई अवरोध समाप्त हो जाते हैं। इस शान्त वातावरण में किया गया मंत्रों का जाप खास लाभ देता है। इसलिए माता कालरात्रि के इन 108 नामों का जप भी आपको रात में ही करना है, शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को रात के समय जब आपकी पूजा खत्म हो जाए तो माता कालरात्रि के इन 108 नाम का श्रद्धा पूर्वक जप करने वाला साधक माता कालरात्रि की विशेष कृपा का अधिकारी बन जाता है। माता के इन नामों का जप पूरी तरह किसी एकांत स्थान पर करें। जप करते समय गाय के घी का एक दीपक जपकर्ता माता की पूर्ति या फोटो के सामने जलावें।

नवरात्र की सप्तमी तिथि को माता के इन 108 नामों का जप करें-

काली, कापालिनी, कान्ता, कामदा, कामसुंदरी, कालरात्री, कालिका, कालभैरवपूजिता, कुरुकुल्ला, कामिनी, कमनीयस्वभाविनी, कुलीना, कुलकर्त्री, कुलवर्त्मप्रकाशिनी, कस्तूरीरसनीला, काम्या, कामस्वरूपिणी, ककारवर्णनीलया, कामधेनु, करालिका, कुलकान्ता, करालास्या, कामार्त्ता, कलावती, कृशोदरी

कामाख्या, कौमारी, कुलपालिनी, कुलजा, कुलकन्या, कलहा, कुलपूजिता, कामेश्वरी, कामकान्ता, कुब्जेश्वरगामिनी, कामदात्री, कामहर्त्री, कृष्णा, कपर्दिनी, कुमुदा, कृष्णदेहा, कालिन्दी, कुलपूजिता, काश्यपि, कृष्णमाला, कुलिशांगी, कला, क्रींरूपा, कुलगम्या, कमला, कृष्णपूजिता, कृशांगी कन्नरी, कर्त्री, कलकण्ठी, कार्तिकी, काम्बुकण्ठी, कौलिनी, कुमुदा, कामजीविनी, कुलस्त्री, कार्तिकी, कृत्या, कीर्ति, कुलपालिका, कामदेवकला, कल्पलता, कामांगबद्धिनी, कुन्ती, कुमुदप्रिया, कदम्बकुसुमोत्सुका,

कादम्बिनी, कमलिनी, कृष्णानंदप्रदायिनी, कुमारिपूजनरता, कुमारीगणशोभिता, कुमारीरंश्चरता, कुमारीव्रतधारिणी, कंकाली, कमनीया, कामशास्त्रविशारदा, कपालखड्वांगधरा, कालभैरवरूपिणि, कोटरी, कोटराक्षी, काशी, कैलाशवासिनी, कात्यायिनी, कार्यकरी, काव्यशास्त्रप्रमोदिनी, कामामर्षणरूपा, कामपीठनिवासिनी, कंकिनी, काकिनी, क्रिडा, कुत्सिता, कलहप्रिया, कुण्डगोलोद्-भवाप्राणा, कौशिकी, कीर्तीवर्धिनी, कुम्भस्तिनी, कटाक्षा, काव्या, कोकनदप्रिया, कान्तारवासिनी, कान्ति, कठिना, कृष्णवल्लभा।

इन 108 नामों का जप करने के बाद माता आपके सभी कष्टों व दूश्मनों को आपसे दूर करेंगी लेकिन ध्यान रहे कि इस पूजा के लिए जब आप बैठेंं तो वहां माहौल शांत हो और कोई आपको टोके नहीं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड