हर साल दीपावली से नौ दिन पहले मनाया जाता है करवाचौथ का त्योहार, ऐसे में ये त्योहार कार्तिक माह के चतुर्थी को आता है जो कि इस बार यह 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा। शास्त्रों की मानें तो हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का बेहद ही खास महत्व है, यह त्योहार विशेषरूप से महिलाओं के लिए ही होता है। इस दिन सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन भूखे-प्यासे रहकर व्रत रखती हैं। इसके अलावा कई कुंवारी लड़कियां भी इस दिन मनवांछित वर के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
महिलाएं इस इस दिन व्रत रखने के अलावा पूरे विधि-विधान से माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा करती है और इसके बाद करवा चौथ की कथा सुनती हैं क्योंकि इस कथा के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है। इतना ही नहीं फिर रात को चांद को अर्घ्य देने के बाद व्रत संपन्न किया होता है। साथ ही महिलाएं चंद्र उदय का भी इंतजार करती हैं ताकि उन्हें अर्घ्य देने के बाद उपवास तोड़ा जा सके। हर क्षेत्र में चंद्र उदय का समय अलग-अलग होता है।
खास बात तो यह है कि जितना ये व्रत सुनने में आसान लगता है उससे कई गुना ज्यादा कठिन भी होता है, तभी तो इसके लिए महिलाएं हफ्तों पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। इस दौरान क्या पहनना है और कैसे करवा चौथ के दिन सबसे सुंदर लगना है, आदि की तैयारियों में लगी रहती हैं लेकिन नए कपड़ों के अलावा ये भी ध्यान रखना होता है कि करवा चौथ वाली थाल में सभी जरूरी सामानों का भी ध्यान रखा जाता है। इस दौरान सारी तैयारियों में कई पूजा सामग्रियां ऐसी हैं जिन्हें आप जरूर रख लें, इनके बिना आपकी पूजा अधूरी हो सकती है।
करवा चौथ पूजा थाली में मौजूद होनी चाहिए ये सभी सामग्रियां
1. छलनी
2. मिट्टी का टोंटीदार करवा और ढक्कन
3. करवा चौथ की थाली
4. दीपक, सिंदूर, रूई की बत्ती
5. फूल, फल, मेवे
6. मिठाई
7. रोली और अक्षत (साबुत चावल)
8. आटे का दीया
9. फूल, धूप या अगरबत्ती
10. चीनी का करवा
11. पानी का तांबा या स्टील का लोटा
12. चंदन और कुमकुम
13. कच्चा दूध, दही और देसी घी
14. गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी
15. लकड़ी का आसन
16. आठ पूरियों की अठावरी और हलवा
17. दक्षिणा
करवा चौथ के दिन करें इन चीजों से श्रृंगार
ये सभी सामानों के अलावा करवा चौथ वाले दिन महिलाओं के 16 श्रृंगार का भी बड़ा खास महत्व है, हालांकि कई महिलाएं जो पहली बार ये व्रत करती हैं उन्हें 16 श्रृंगार में कौन-कौन सी चीजें आती हैं इसकी जानकारी नहीं होती है। अगर आप करवा चौथ के दिन 16 श्रृंगार करने की चाहत रखती हैं तो आप नीचे बताई गई चीजों से श्रृंगार करें – बिंदी, सिंदूर, मंगलसूत्र, मेहंदी, चूड़ियां, बिछिया, काजल, नथनी, ईयररिंग्स, पायल, मांग टीका, कमरबंद, बाजूबंद, अंगूठी, गजरा और लिपिस्टिक।
अगर आप भी पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं या फिर रखना चाहती हैं तो इन बातों को अवश्य जान लें क्योंकि इन चीजों के बिना पूजा सफल नहीं मानी जाएगी। और आपका व्रत भी पूरा नहीं हो पाएगा।