भारत की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत में आई खराबी, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

भारतीय रेल में आए दिन कितनी तेजी से विस्तार किया जा रहा है, ये किसी से छिपा नहीं है। इसी कड़ी में जब देश के लोगों को पहली बार प्रिमियम हाइस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का मौका प्राप्त हुआ था तो लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थें लेकिन आज इस ट्रेन को लेकर ऐसी खबर आई जिसे सुनकर सभी परेशान हो गए। दरअसल हाल ही में वाराणसी से दिल्ली से जा रही इस ट्रेन के अंदर रविवार को यात्री घंटों फंसे रह गए क्योंकि यात्रा के दौरान करीब 4 बोगियों में लाइट चली गई। ट्रेन में खराबी आने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेन लगभग घंटे भर खड़ी रही।

बताया जा रहा है कि ऑक्जीलरी कन्वर्टर के फेल हो जाने की वजह से ट्रेन में यह समस्या आई थी। इस दौरान ट्रेन इलाहाबाद में ही खड़ी रही। इस बारे में जब अधिकारियों से जानकारी ली गई तो पता चला कि इलाहाबाद स्टेशन पहुंचने से 10 मिनट पहले शाम 4:50 बजे ट्रेन के एसी ने काम करना बंद कर दिया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के चार डिब्बों में एसी काम नहीं कर रहा था। ऐसे में यात्रियों ने परेशानी का सामना करने के बाद जब हंगामा किया तब टेक्निशन आया और स्विच ठीक किया। ऐसे में ट्रेन दिल्ली के लिए करीब 1 घंटे बाद ही रवाना हो पाई।

बताते चलें कि 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की, जिसे ट्रेन 18 के रूप में जाना जाता है। इतना ही नहीं बताते चलें कि पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। इनमें से दो ड्राइवर कार, दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार और 12 चेयर कार कोच शामिल हैं। सभी कोच के दरवाजे ऑटोमेटिक तरीके से काम करते हैं, जिसका कंट्रोल गार्ड के पास है। अब यह ट्रेन दिल्ली से कटरा के बीच भी चलने लगी है। नई दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चेयर कार (सीसी) का न्यूनतम किराया 1630 रुपया है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 3015 रुपए खर्च करने होंगे।

जैसा कि आप भी जानते हैं कि सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है और यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर तय करती सकती है। यह इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड और इसके कोच बिल्कुल मेट्रो की तरह हैं। इसे तैयार करने में 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इतना ही नहीं जब यह ट्रेन शुरू हुई थी, तभी दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर टुंडला रेलवे स्टेशन के पास इसका ब्रेक जाम हो गया था। जुलाई में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन के निर्माताओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन सभी के लिए एक पारदर्शी माहौल देने का वादा किया।

बताते चलें कि 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की, जिसे ट्रेन 18 के रूप में जाना जाता है। भारतीय रेल तमाम कोशिशें कर रहा है कि वो यात्रियों को सुविधाएं दें व उन्हें रेल यात्रा में पेरशानी का सामना न करना पड़े लेकिन वंदे भारत के साथ जो हुआ वो एकाएक हुआ और ये कभी किसी के साथ हो सकता है। ऐसे में ये लोगों के लिए परेशानी भरा था।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड