टीवी जगत का सबसे पॉपुलर व विवादित शो कहा जाने वाला शो बिग बॉस के बारे में भला कौन नहीं जानता है। इस बार इस शो के सीजन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थें, इतना ही नहीं ये शो टीआरपी के मामले में भी हर बार आगे रहा है लेकिन लगता है कि इस बार इस शो को किसी की नजर लग गई है। जी हां शो के शुरू होने के पहले सप्ताह ही इसे लेकर विवाद खड़े होने लगे, अभी तक तो बिग बॉस के शो के दौरान उनके घर में विवाद होते आपने देखा होगा लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि इसे लेकर घर के बाहर विवाद खड़े हो जाएगंगे।
दरअसल हाल में बिग बॉस के अंदर दिखाए जाने वाले कंटेंट के कारण लोगों ने इसपर सवाल उठाने शुरू कर दिए, जिसके बाद बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इसे बंद करने की मांग भी उठने लगी। हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय बिग बॉस को बैन करने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट की मानें तो मंत्रालय ने इसे बैन करने का फैसला भी कर लिया है।
जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ही दिनों पहले यूपी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र लिखकर सरकार से बिग बॉस के जरिए अश्लीलता फैलाए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद विधायक ने शो को बैन करने मांगी की थी। इतना ही नहीं यह मामला इतना तुल पकड़ चुका था कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कह दिया कि हमें एक हफ्ते में शो के कंटेंट से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके बाद साफ हो जाएगा कि इसमें क्या दिखाया जा रहा है। इसके बाद हम इस पर फैसला लेंगे।
खबरों की मानें तो सूचना और प्रसारण मंत्रालय शो को बंद करने पर फैसला ले सकता है। हालांकि आपको बताते चलें कि सरकार के सूत्रों के जरिए पता चला है कि पड़ताल में पता चला है कि शो में शालीनता की लाइन को क्रॉस किया जा रहा है। वैसे आपको बताते चलें कि मंत्रालय अब सच में इसे बैन करने पर विचार कर रहा है। ये सुनकर हर किसी को हैरानी हो गई, ये शो नेगेटिव कंटेंट परोस रहा है। शो में कंटेस्टेंट एक दूसरे पर अश्लीलता से जुड़े भद्दे कमेंट करते हैं। जो हमारी संस्कृति के लिए स्वीकार नहीं है। ये कोई आम रिएलिटी शो नहीं है इसलिए मंत्रालय इस पर सख्ती से पड़ताल कर रहा है।
अब ऐसे में बिग बॉस के फैंस के लिए ये निराशाजनक साबित हो सकता है, हो भी क्यों न इतनी बेसब्री से लोग इसका इंतजार कर रहे थें और जब शो का ये 13 वां सीजन शुरू हुआ तो इतनी सारी समस्याएं एक पर एक खड़ी होने लगी। अब देखना होगा कि सरकार क्या फैसला लेती है। वैसे शो की बात करें तो फिल्हाल बिग बॉस के घर से सबसे पहले दलजीत कौर एलिमिनेट हो गई हैं। दलजीत घर से बेघर हो गई हैं लेकिन कोएना से सलमान की काफी तीखी बहस भी हो गई। अब देखते ही आगे क्या होता है ?