टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जितना मशहूर है उससे कहीं ज्यादा शो के किरदार मशहूर हैं। शो का हर एक किरदार अपने आप में बेमिसाल है। भले ही दर्शक शो के किरदारों को उनके असल नाम से नहीं चानते हों लेकिन उनके किरदार के नाम से झट से पहचान लेते हैं। सभी किरदारों में से सबसे ज्यादा लोकप्रियता जेठालाल, दयाबेन और पोपटलाल की है। आज हम शो के उस किरदार के बारे में बात करने जा रहे हैं जो शो में अपनी शादी के लिए काफी परेशान रहता है और इनका छाता ही इनका साथी है। जी हां बिल्कुल सहीं सोच रहे हैं। हम बात कर रहे हैं पोपटलाल का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम पाठक की। जिनका एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अनुपम खेर की फिल्म में दिखे पोपटलाल-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पोपटलाल को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए देख उनके फैंस भी हैरान हैं। बता दें कि पोपटलाल यानी श्याम पाठक न सिर्फ टीवी शो बल्कि चाइनीज फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। अगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो ये वीडियो क्लिप फिल्म ‘लस्ट कॉशन’ की जिसमें श्याम पाठक नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है जिसे श्याम पाठक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी ‘लस्ट कॉशन’ की एक वीडियो क्लिप साझा की और वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पुराने कामों में से एक। इस सीन में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी थे।’
View this post on Instagram
फिल्म में बोली फर्राटेदार इंग्लिश-
बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘लस्ट कॉशन’ में पोपटलाल उर्फ श्याम पाठकने सुनार यानी जूलरी शॉपकीपर का रोल निभाया था। वहीं फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाले शॉपकीपर के किरदार में श्याम पाठक काफी जंच रहे थे। वहीं इस फिल्म में श्याम पाठक के अलावा बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी नजर आए थे। मालूम हो कि फिल्म ‘लस्ट कॉशन’ की कहानी जापान के कब्जे के दौरान घटित घटनाओं पर आधारित थी।
ये थी फिल्म की कहानी-
फिल्म ‘लस्ट कॉशन’ का निर्देशन एंग ली ने किया है जिसमें एक युवा महिला की कहानी को दर्शाया गया है जो एक शक्तिशाली राजनीति व्यक्ति के मर्डर के प्लान में शामिल हो जाती है लेकिन बाद में अपने ही दुश्मन के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाती है। वहीं फिल्म में पूरी डीटेलिंग के साथ इरॉटिक सीन्स थे जिसके चलते इसे अमेरिका में NC-17 रेटिंग दी गई थी।
पोपटलाल का वर्क फ्रंट-
वहीं अगर श्याम पाठक के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वो सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पोपटलाल पांडे का किरदार निभा रहे है जो एक लोक न्यूज पेपर तूफान एक्सप्रेस में एक क्राइम रिपोर्टर है, जिसकी शादी करने को कोशिशों से शो में कॉमेडी होती है। इस शो से पहले श्याम पाठक ने ‘जसुबेन जयंतीलाल जोशी की ज्वाइंट फैमिली’ और ‘सुख बाय चांस’ जैसे शोज में भी काम किया है। जो टीवी पर काफी पॉपुलर शो रहे हैं। बताया जाता है कि श्याम पाठक चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते थे लेकिन बीच में उन्हें एक्टिंग का शौक लगा और फिर पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया।