बॉलीवुड में अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को सबसे खास जोड़ियों में गिना जाता है। जहां लोगों ने अजय देवगन को एक अच्छे एक्टर के साथ साथ एक अच्छे पिता के रुप में देखा में देखा है तो वहीं काजोल भी अजय देवगन के लिए परफेक्ट जीवनसाथी हैं। आज के समय में अजय और काजोल एक हैपिली मैरिड कपल की मिसाल पेश करते हैं। आपको बता दें कि काजोल ने अजय देवगन से उस समय शादी की जब उनका करियर ऊंचाइयों पर था और वो कुछ कुछ होता है जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म देकर एक सुपरहिट एक्ट्रेस बन चुकी थीं।
अचानक की अजय से शादी-
अचानक से शादी करके काजोल ने न सिर्फ बॉलीवुड को चौंकाया बल्कि अपने फैंस को भी हैरानी में डाल दिया। वहीं जब एक इटरव्यू के दौरान काजोल से जल्दी शादी करने की वजह पूछी गई तो एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 8-9 साल हो गए थे। मैंने खुद को साबित कर दिया था। मैं उन दिनों साल में चार से पांच फिल्में कर रही थी। पैसा शोहरत फिल्में सब कुछ था लेकिन एक अधूरापन सा लगता था।
इसलिए करना चाहती थीं शादी-
अपने इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि उन्हें जिंदगी में थोड़ा सुकून और ठहराव चाहिए था। वहीं काजोल को शुरू से ज्यादा बोलने की आदत थी जबकि इसके बिल्कुल उल्ट अजय देवगन बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। ऐसे में काजोल को अक्सर अपनी मन की बात कहने का मौका मिलता था और अजय उन्हें समझते भी थे। जिससे अजय देवगन में काजोल को अपना जीवनसाथी दिखा जिसके साथ जिंदगी सुकून से बताई जा सकती है।
शादी को पूरे हुए 18 साल-
यही वजह थी कि काजोल ने बिना समय बर्बाद किए शादी कर लेने का फैसला कर लिया। काजोल इस बात को आज भी मानती हैं कि उनका यह फैसला गलत नहीं था। बता दें कि काजोल और अजय की शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम न्यासा और युग है। साल 2003 में बेटी के जन्म के बाद काजोल ने चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया, जैसे कि राजू चाचा, फना, माई नेम इज खान, यू मी और हम, टूनपुर का सुपरहीरो और बॉलीवुड में उनकी पिछली फिल्म 2016 में आई दिलवाले थी।
इस लिए नहीं करती फिल्में-
वहीं इंटरव्यू में जब काजोल से फिल्में ना करने के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बच्चों को उनकी कोई भी फिल्म पसंद नहीं आती क्योंकि उनकी हर फिल्म में जब वो रोती या भावुक होती नजर आती हैं तो बच्चों को भी काफी दुख होता था। फिल्मी पर्दे पर जहां काजोल और शाहरुख की जोड़ी को पसंद किया जाता है वहीं रियल लाइफ में काजोल और अजय देवगन भी काफी पसंद किए जाते हैं। पति पत्नी ने शादी से पहले कई फिल्मों में एकसाथ काम किया है। काजोल और अजय फिल्म ‘यू मी और हम’, ‘राजू चाचा’, ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।