सुपरस्टार्स होने के बावजूद फिल्म में भाई का किरदार निभाकर इन अभिनेताओं ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड फिल्मों में कई रिश्तों को उधड़ते बुनते दिखाया जाता है। चाहे वह मां-बेटे, पिता-बेटे, भाई-बहन या फिर सगे भाईयों का रिश्ता क्यूं ना हो। बॉलीवुड के हर स्टार्स ने अपने किरदारों को पर्दे पर बखूबी निभाया और फिल्मों में कुछ फिल्में तो ऐसी रही जिन्होंने पर्दे पर खूब लोकप्रियता हासिल की तो कुछ बुरी तरफ फ्लॉप रहीं। इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे भी रहे हैं जो सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने पर्दे पर लीड रोल की बजाय भाईयों का किरदार निभाया है। इन स्टार्स में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और विनोद खन्ना जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

वहीं अगर मल्टी स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी कम की बात करें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर दिखाई दिए थे और ये फिल्म पर्दे पर भी काफी हिट साबित हुई थी। वहीं फिल्म में शाहरुख और ऋतिक ने भाइयों का किरदार निभाया था और पर्दे पर इन दोनों को भाइयों की जोड़ी में खूब पसंद किया गया था। हालांकि दोनों स्टार्स की एक साथ पहली और आखिरी फिल्म थी। आइए एक नज़र डालते है बॉलीवुड के भाइयों की जोड़ियों पर..

करण अर्जुन-

साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन की तो इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान ने दो सगे भाइयों का किरदार निभाकर पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शाहरुख और सलमान फिल्म में अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए करण अर्जुन बनकर दोबारा जन्म लेते हैं। उस दौर में ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

अमर अकबर एंथोनी-

वहीं 70 के दशक में रिलीज हुई फिल्म अमर अकबर एंथोनी की बात करें तो उस दौर की सुपरहीट रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर तीन भाइयों की जोड़ी में नजर आए थे। इन तीनों की तिगड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

अपने-

साल 2017 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिलम ‘अपने’ की बात करें तो फिल्म पर्दे पर सुपहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ नज़र आए थे। अपनी असल जिंदगी की तरह ही फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल भाई के किरदार में और धर्मेंद्र पिता के रोल में नजर आए थे।

हसीना मान जाएगी-

1999 में रिलीज हुई फिल्म हसीना मान जाएगी पर्दे पर सुपरहीट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म में गोविंदा और संजय दत्त की सुपरहिट जोड़ी ने खूब कमाल दिखाया था। दोनों ने शरारती भाइयों का किरदार निभाया था। इस फिल्म के अलावा दोनों स्टार्स फिल्म एक और एक ग्याह में भी नजर आए थे।

गोपी किशन-

फिल्म गोपी किशन की बात करें तो साल 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुनिल शेट्टी ने डबल रोल किया था। वहीं अपनी इस फिल्म में सुनिल दो सगे भाइयों के किरदार में दिखे थे जिनमें से बड़े भाई ने एक्शन से और दूसरे ने अपने दमदार कॉमेडी से लोगों का दिल जीता था।

 

राम लखन-

वहीं फिल्म राम लखन में एवरग्रीन सुपरस्टार अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी को सुपरहिट माना गया था जो आज भी लोग भूला नहीं पाए हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ जहां पुलिसवाले के किरदार में दिखे तो अनिल कपूर ने मवाली के रोल में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड