करोड़पति पिता का बेटा धो रहा होटल में बर्तन, वजह पढकर हैरान हो जाओगे आप

दोस्तों इस दुनिया में जिसके पास ज्यादा पैसा होता है वह उतना ज्यादा घमंड करता है और दूसरी तरफ आपने ये तो देखा होगा अमीर लोगो के बच्चे हमेशा आवारा गर्दी करते है. उन्हें पैसो की कमी तो होती नही है इसलिए वे पढाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान नही देते है. वे जानते है उन्हें नौकरी करने की जरूरत तो है ही नही क्योंकि उनके घरवालो के पास अच्छा खासा पैसा होता है जिससे वे ऐश करते है. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसे पढने वालो के होश उड़ गये. एक करोडपति पिता का बेटा होटल में बर्तन साफ़ कर रहा है. ये घटना गुजरात के पाडरा कस्बे का है. पूरा मामला क्या है आइये जानते है विस्तार से ..

गुजरात के तेल के उद्योगपति जिनके पास करोड़ो के हिसाब से सम्पति है. उनके बेटे का नाम द्वारकेश है जोकि इस समय इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है. द्वारकेश हर रोज सुबह कॉलेज जाता और शाम को अपने घर लौट आता था. एक शाम जब वह घर नही आया तो घरवाले परेशान हो गये. इसके बाद घरवालो ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी. पुलिस ने ने पूरी छानबीन की तो पता चला कि द्वारकेश ट्रेन से शिमला चला गया है. वहां जाकर वह एक होटल में बर्तन साफ़ करने का काम करने लगा है.

हर कोई ये बात हैरान रह गया कि एक करोडपति इंसान का बेटा घर से भागकर आखिर होटल में बर्तन क्यों साफ़ कर रहा है. जब पूरी सच्चाई सामने आई तो पता चला कि द्वारकेश को पढाई लिखाई करना अच्छा नही लगता है और वह पिता के पैसो पर ऐश करने वाले बच्चो में से भी नही है. वह अपने दम पर कुछ कर दिखाना चाहता था इसलिए उसके पास घर से भाग जाने के अलावा कोई दुसरा रास्ता नही था. द्वारकेश जब होटल में काम मांगने गया तो उसकी id चेक करके पता चला कि वह पाडरा का रहने वाला है.

जब द्वारकेश की id की छानबीन की गयी तो पुलिस तक ये बात पहुँच गयी क्योंकि पुलिस खुद उसे ढूंढ रही थी. इसके बाद 2 हवालदार द्वारकेश को ढूंढने के लिए शिमला आये. द्वारकेश दूकान पर सोया हुआ था और तभी हवलदारो ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले जाकर उसके परिवार वालो को सौंप दिया. घरवाले बेटे के वापिस आने से बहुत खुश है. लेकिन जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तो लोगो के तरह तरह के कमेन्टस आने लगे. अब सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है जहाँ पर आप कोई भी खबर शेयर करते तो वह तुरंत वायरल हो जाती है.

इसी तरह द्वारकेश के घर से भाग जाने की पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कुछ लोगो का कहना है कि द्वारकेश की सोच सही थी कि अपने दम पर कुछ करना चाहता था लेकिन उसे घर से नही भागना चाहिए था. उसे पढाई करके नौकरी करनी चाहिए थी. अपने बच्चो की परवरिश हर माँ बाप का अधिकार होता है फिर चाहे वे अमीर ही या गरीब हो. लेकिन द्वारकेश ने उसे कुछ और ही समझ लिया और घर से भाग गया.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड