बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा के अलावा अगर आप छोटे परदे पर आने वाले कार्यक्रमों के फैन हैं तो यक़ीनन आपने भी‘दीया और बाती हम’ जैसे सुपरहिट शो को जरुर देखा होगा। वैसे तो इस शो के सभी कलाकार अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया मगर सबसे ज्यादा अगर किसी ने दिल जीता तो वो थे सूरज राठी यानी की अनस राशिद। शो कि लोकप्रियता कि एक मुख्य वजह अनस कि बेहद शानदार एक्टिंग भी थी और उनके इसी हुनर से उन्हें छोटे पर्दे पर बड़ी कामयाबी मिली।
सूरज राठी और संध्या की जोड़ी उन दिनों काफी हिट थी, जिसे आज भी लोग मिस करते हैं और फिर से एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। फिलहाल तो आपकी जानकरी के लिए बता दें कि अनस राशिद जो कि अब किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है उन्होंने खुद से उम्र मेंकाफी ज्यादा छोटी लड़की से शादी रचाई है। हालांकि शादी के बाद अनस एक्टिंग कि दुनिया को अलविदा कर चुके हैं और इन दिनों वो कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जिसके बारे में जान कर उनके फैन्स को झटका लग सकता है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि अनस राशिद टीवी स्क्रीन के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग घर घर में मौजूद है, तो आइये जानते हैं कि इन दिनों अनस अभिनय को छोड़ने के बाद कौन सा काम कर रहे हैं। जैसा कि बताया जाता है कि अनस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में कि थी और देखते ही देखते उन्होंने अच खासा नाम भी कम लिया, हालाँकि इन दिनों वो एक्टिंग की दुनिया से दूर एक नयी दुनिया में अपना नया करियर बना रहे हैं और वो है “खेती”।
जी हाँ दोस्तों, एक समय था जब अनस राशिद ने ‘कहीं तो होगा है’ सिरिअल से डेब्यू किया था और फिर तो वो बस आगे ही बढ़ते ही चले गये। बाद में ‘दीया और बाती हम’ सीरियल से तो उन्होंने अपने अलग ही पहचान बना ली मगर कुछ समय के बाद अचानक ही अनस राशिद छोटे परदे से काफी दूर चले गए मगर उनके बेमिसाल और जिवंत अभिनय कि वजह से उनके चहेते आज भी उन्हें काफी याद करते हैं।
खुद से 14 वर्ष छोटी लड़की से कि शादी
हर घर में अपनी खास पहचान बना चुके अनस राशिद के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि सितंबर 2017 में उन्होंने खुद कि उम्र से दो या चार साल नहीं बल्कि पुरे 14 साल छोटी लड़की से शादी कि है। उनकी पत्नी का नाम हिना इकबाल है, हालाँकि उनकी इस शादी पर काफी विवाद भी गहराया था मगर दोनों ने ही इसपर अपनी अपनी सफाई दे कर सब कुछ ठीक कर लिया। अनस राशिद बताते हैं कि जब उनकी हिना से पहली मुलाकात हुई थी तो उस वक़्त हिना कि उम्र केवल 24 वर्ष थी मगर अनस ने इसपर कहा कि उम्र उनके लिए मायने नहीं रखता है, क्योंकि आप मुझे और मेरी फैमिली को सिर्फ 26 के लगते हो और हमारा दिल मिला, यही बहुत है।
कलाकार से बन चुके हैं किसान
छोटे परदे से दूर हो चुके अनस राशिद बताते हैं कि फिलहाल उन्होंने टेलीविजन से दुरी बना ली है और इन दिनों वो अपना सारा वक़्त खेतों में खेती करते हुए बिता रहे हैं और वो ये भी बताते हैं कि ऐसा करते हुए उन्हें काफी अच्छा भी लगता है। सबसे खास बात तो ये हैं कि इस काम को करते हुए उन्हें अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने का भरपूर मौका मिलता अहै जो कि अभिनय के दौरान कम ही मिल पाता था।