यह तो हम सभी जानते हैं कि जब कोई सेलिब्रिटी आम आदमी की तरह काम करते या फिर सड़को पर भाजी खरीदते दिख जाता है तो वो भी एक खबर बन जाता है। ऐसे में अंबानी परिवार का शख्स अगर कुछ ऐसा करे तो भला क्यों नहीं चर्चा होगी। जी हां जैसा कि हम सभी को पता ही है कि अंबानी परिवार देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी का परिवार है जो कि हमेशा ही किसी न किसी वजह से सूर्खियों में बना ही रहता है। अब इस परिवार में एक नया नाम भी जुड़ गया है और वो है अंबानी खानदान की बहू श्लोका मेहता का। जो कि हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
बात चाहे श्लोका व आकाश के रोमांस की हो या फिर श्लोका के कपड़ो व लूक की हर बार वो किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती है। लेकिन इस बार माजरा कुछ अलग था इस बार तो न ही वो अपने ड्रेस को लेकर चर्चा में भी और न ही अपने पति की वजह से बल्कि इस बार श्लोका की एक पूरानी तस्वीर वायरल हो रही है जो कि उनके शादी के पहले की है।
जी हां दरअसल आपको बता दें कि श्लोका की इन तस्वीरों में कुछ ऐसी खास बात है जिसकी वजह से वो वायरल होने लगी , आप जब इन तस्वीरों को देखेंगे तो समझ आएगा कि श्लोका मुंबई के रेलवे स्टेशन की दीवारों पर पेंट करती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में श्लोका के अलावा उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं।
श्लोका की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर श्लोका आकाश अंबानी फैन पेज से शेयर किया गया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि ये तस्वीर साल 2016 के दान उत्सव की है जो कि Sandhurst रोड रेलवे स्टेशन मुंबई की हैं। आप अगर तस्वीरों को गौर से देखेंगे तो उसमें श्लोका रेलवे स्टेशन की दीवारों पर पेंटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इन तस्वीरों में श्लोका ने सफेद टी-शर्ट के अलावा ट्रैक पैंट पहना हुआ है। हाथ में ब्रश लिए कई तस्वीरों में श्लोका दोस्तों के साथ मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि उस दौरान श्लोका की शादी आकाश से नहीं हुई थी लेकिन इनकी सादगी का हर कोई फैन है।
श्लोका एक रईस घराने के होने के बावजूद भी बिल्कुल सादगी भरी जिंदगी जिती हैं। जानकारी के लिए बत दें कि श्लोका हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं। श्लोका की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की ड्रिग्री हासिल की।
साल 2014 से श्लोका मेहता रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं। इसके अलावा श्लोका कनेक्टफॉर नामक संस्था में सह संस्थापक भी हैं और उसकी सारी जिम्मेदारियां उठा रही हैं। ऐसे में एक चीज तो साफ समझ आती है कि श्लोका को अपने पैसों का जरा भी घमंड नहीं है वो बेहद ही सौम्य स्वभाव की हैं। यही वजह है कि लोग भी उन्हे उतना ही प्यार देते हैं जितना की अंंबानी परिवार को।