big बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने लाखो लोगो के दिल को जीतकर इस शो में जीत हासिल की थी. शिल्पा शिंदे ने घर में अपने जितने भी दिन बिताये थे वे सभी लोगो को काफी पसंद आई. big बॉस 11 में उनकी और विकास शर्मा की नोकझोंक ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया है. शिल्पा शिंदे का फेवरिट कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला है. घर के इस सदस्य को शिल्पा सपोर्ट कर रही है. सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से में बहुत ज्यादा एग्रेसिव हो जाते है और अपना आपा खो देते है. सोशल मीडिया पर शिल्पा का सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते हुए एक विडियो भी वायरल हुआ है जिसमे वो कह रही है कि सिद्धार्थ जी बहुत रियल है मैं ये नही कह रही हूँ कि वो एग्रेसिव है तो खराब है. कम से कम वो रियल तो है ओरो की तरह नौटंकी तो नहीं करते है.
आगे पब्लिक को जवाब देते हुए शिल्पा ने कहा है कि आप सभी ने देखा है सलमान खान सिद्धार्थ को डांटते है उन्हें ये कहते है अपने दिमाग और जुबान पर थोडा कंट्रोल रखो. आप लोग इस शो के फ़ॉर्मेट को समझो ये big बॉस है कोई खतरों का खिलाड़ी नही है. यदि आपको दिखाई दे रहा है कि सामने वाले को गुस्सा आता है और वह हमे नुक्सान पहुंचा सकता है तो आप क्यों उसके नेचर को जानते हुए भी उससे पंगा लेते हो. आपको किसका अवोर्ड चाहिए आप क्या जताना चाहते हो. शिल्पा शिंदे ने आगे कहा है असीम और सिद्धार्थ दोनों रियल है और ये जरुरी नही कि जो इंसान आपको गाली दे रहा है वो गलत हो.
सिद्धार्थ और असीम जो बात बोलते है मुह पर बोलते है वो पीठ के पीछे बोलने वालो में से भी नही है और दोनों अगर किसी के साथ दोस्ती करते है तो उसे अच्छे से निभाते है. बीते वीकेंड पर लोगो ने सलमान खान को सिद्धार्थ को लेकर पक्षपाती कहा गया था इसपर जवाब देते हुए शिल्पा ने कहा है कि सलमान खान को पक्षपाती मत कहिये मेरा ये विडियो ख़ास उनके लिए है. सिद्धार्थ के अलावा शिल्पा ने शहनाज के लिए भी कुछ बाते कही है शहनाज बहुत ज्यादा क्यूट है और वो जो भी नौटंकी करती है वे सब समझ में आती है इसलिए आप सब big बॉस को इंजॉय करो.
शिल्पा शिंदे ने बताया कि वे पिछले कई साल से big बॉस देखती आ रही है. उन्हें big बॉस अच्छा लगता है और वे big बॉस सीजन 13 को भी इंजॉय करती है. खासकर वे वीकेंड के वार को देखना नही भूलती है. सलमान खान के लिए वे इसे जरुर देखती है. शिल्पा शिंदे की माँ सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है इसलिए वे दोनों साथ में बैठकर big बॉस को देखते है. रही बात सिद्धार्थ शुक्ला की उन्हें गुस्सा बहुत ज्यादा आता है और वे अपने आपे से बाहर हो जात है. लेकिन उन्हें जब गुस्सा आता है घर के सदस्य उन्हें समझाने की जगह और ज्यादा भडकाना शुरू कर देते है. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला सामने वाले पर हाइपर हो जाते है जिसे लोग गलत समझ बैठते है.