बॉलीवुड दोस्तों एक अलग ही दुनिया है आम लोगो की जिन्दगी से बिलकुल परे इसमें रहने वाले सितारे जो भी करते है वो सब जब मीडिया द्वारा वायरल हो जाता है. आये दिन इनके लव अफेयर की खबरे आती रहती है. सितारों के पल में किसी से भी रिश्ता बन जाता है और दुसरे पल टूट भी जाता है. इनकी कब किसके साथ लड़ाई हो जाए ये इन्हें खुद नही पता. बॉलीवुड सितारों को लेकर कई तरह की खबरे आती रहती है. जिसमे से कुछ इनके बनते बिगड़ते रिश्तो को लेकर भी होती है. मीडिया द्वारा बॉलीवुड सितारों को लेकर जितनी भी खबरे बताई जाती है उसमे से आधी खबरे झूठी होती है. बीते मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब मीडिया में छपी एक खबर में लिखा गया था कि अक्षय और रोहित शेट्टी में विवाद चला हुआ है.
#BreakingNews – A fallout which might just make your day ? pic.twitter.com/gH2jgTQqhT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 12, 2019
दरअसल हुआ ये था कि मीडिया में एक खबर छपी थी जिसमें लिखा गया था कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी में फिल्म सूर्यवंशी को लेकर विवाद चला हुआ है और दोनों एक दुसरे से कोई बात भी नही कर रहे है. खबर पढने के बाद अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने अपने अपने हिसाब से जवाब दिया है. अक्षय कुमार ने एक विडियो पोस्ट किया है जिसमे कैटरीना कैफ ने कैमरा लिया है. कैटरीना पहले उनके खिलाफ छपी खबर को दिखाती है और फिर कैमरा रोहित शेट्टी की तरफ कर देती है.
अक्षय कुमार रोहित शेट्टी के पास आते है और फेक फाइटिंग शुरू कर देते है और कहते है कि उन्हें आदेश मिला है. अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी आपस में लड़ना शुरू कर देते है. ये विडियो खासकर उन लोगो के लिए बनाया गया है जिन लोगो ने झूठी खबर को फैलाया है कि सूर्यवंशी फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी बात नही कर रहे है. इसलिए अक्षय और रोहित शेट्टी ने एक फेक फाइटिंग वाला विडियो बनाया है. जब वे दोनों लड़ाई करते है तो उन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस और कुछ लोग भी आ जाते है. सब उन दोनों को छुडाने की कोशिश करते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के बीच लड़ाई की झूठी खबर एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी है. इस खबर को झूठा साबित करने के लिए अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ के साथ ये मजेदार विडियो बनाया है. विडियो शेयर करते ही वायरल हो गया और कुछ मिनटों में ही इसे हजारो लाइक मिलना शुरू हो गये. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रीट्वीट कर रहे है. रोहित शेट्टी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म सूर्यवंशी बना रहे है. ये पुलिस कर्मियों पर आधारित फिल्मो की लिस्ट में अगली फिल्म है इस फिल्म में रणवीर सिंह भी गेस्ट के रूप में दिखाई दे सकते है.
अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने जैसे ही अंग्रेजी वेबसाइट पर अपनी लड़ाई की झूठी खबर पढ़ी तो उन्हें बहुत हंसी आई. दोनों ने उन लोगो को जवाब देने के लिए जिन्होंने झूठी खबर लिखी थी, एक फनी विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.