तीन दिन से आईसीयू में भर्ती हैं सूरकोकिला लता मंगेश्कर, रखा गया है वेंटिलेटर पर

फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं तो वहीं गायकों की भी कमी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद सुरों की लता या फिर सुरकोकिला के नाम से एक ही लोग को नवाजा जाता है और वो है लता मंगेशकर। हर कोई इंडस्ट्री में इनका सम्मान करता है, लेकिन आजकल इनको लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर इनके सभी फैंस दुखी हो गए हैं। दरअसल आपको बताते चलें कि बॉलीवुड की सुर कोकिला लता मंगेशकर को सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया।

आननफानन में अस्पताल लाने के बाद लता जी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अब उनके स्वास्थ्य को लेकर नया अपडेट है। जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें एकाएक सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी थी जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया, इतना ही नहीं करीब 3 दिनों से आईसीयू में भर्ती लता जी की हालत अभी भी चिंताजनक है, डॉक्टरों की एक पूरी टीम उनकी निगरानी कर रही है। डॉक्टरों का मानना है कि उन पर दवाओं का धीमे-धीमे असर हो रहा है।

जांच में पता चला है कि उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ है और निमोनिया की शिकायत भी बताई गई है। डॉ. पतित समधानी जो कि उनपर निगरानी कर रहे हैं उन्होने बताया कि जब तक यह संक्रमण खत्म नहीं हो जाता, तब तक आगे कि प्रक्रिया संभव नहीं। उनकी हालत अभी नाजुक है। इस समय कुछ भी कहना मुश्किल है। उम्मीद है कि वे जल्द ठीक हो जाएगी।

फैंस को उनकी बेहद चिंता हो रही है और लोग उनके ठीक होने की दुआएं भी मांग रहे हैं। इसी चिंता को देखते हुए लता जी के पब्लिक रिलेशन टीम ने मंगलवार को एक बयान जारी किया। इस बयान में उन्होने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है। ईमानदारी से कहें तो लता जी ने बीमारी से लड़ने के लिए बेहतरीन जज्बा दिखाया है। हम आपको उनसे जुड़ी हर पल-पल की जानकारी देते रहेंगे। हमें आशा है कि आप उनके परिवार की निजता का सम्मान करेंगे। सोमवार को लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले भी उनका हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची थीं।

बात करें लता जी की उम्र की तो वो अब 90 साल की हो चुकी है, लेकिन अपने करियर में उन्होने हिंदी भाषा में अभी तक करीब 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दे चुकी है, इसके अलावा लता मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। बता दे की हाल ही में लता जी ने पद्मिनी की आने वाली फिल्म पानीपत का फोटो शेयर कर शुभकामनांए दी थी। इनको आजतक कोई टक्कर नहीं दे पाया है।

वैसे आपको पता नहीं होगा लेकिन बताते चलें कि डॉक्टर के अलावा कांग्रेस नेता और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी ट्वीट कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी है। राजीव ने लिखा, ‘लता मंगेशकर जी के परिवार के सदस्यों से बात की। फिलहाल अब वह बेहतर हैं, लेकिन अभी भी हॉस्पिटल में हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड