अंत तक दिलीप कुमार की परछाई की तरह साथ रही सायरा बानो, तलाक होने के बावजूद भी निभाया साथ

दुनिया भर में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर सुपरस्टार दिलीप कुमार आज हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 7 जुलाई को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस लीं। मालूम हो कि दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें इमरजेंसी अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन अफसोस डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। सिनेमा जगत में दिलीप कुमार उन अभिनेताओं में शुमार रहे हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और दिलकश अंदाज से लाखों लोगों को दीवाना बनाया। दर्शकों द्वारा उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

सायरा देती थीं दिलीप की हेल्थ अपडेट

दिलीप कुमार के फैंस अक्सर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी जानने के लिए उत्सुक रहते थे। सायरा बानो दिलीप के स्वास्थ्य से जुड़ी हर खबर फैंस को देती रहती थीं। दिलीप कुमार के निधन से पहले सायरा ने उनकी हेल्थ अपडेट फैंस को दी थी कि वह अब स्वस्थ हैं। इसी के साथ उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

इसी के साथ उन्होंने लोगों से दिलीप कुमार के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे।

सायरा ने इस कारण नहीं छोड़ा साथ

वहीं जब दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को अस्पताल से बाहर निकाला गया तो उन्हें देखकर सायरा पूरी तरह से टूट गईं। उनके निधन से सायरा बानो पूरी तरह से बेसुध हो गईं। सायरा ने दिलीप कुमार को आखिरी बार गले लगाया उन्हें चूमा। उस दौरान सायरा की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। बता दें कि सायरा ने दिलीप से 1966 में शादी की थी।

लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। इस कारण दोनों की शादी साल 1986 में खत्म हो गई। लेकिन सायरा के दिल में दिलीप के लिए प्यार बेशुमार था, इस कारण उन्होंने उनका साथ नहीं छोड़ा।

प्रधानमंत्री सहित बड़े सितारों ने दी श्रद्धांजलि

दिलीप कुमार अपने जमाने के बड़े अभिनेताओं में शुमार थे। उनके निधन से ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि कई नेताओं को भी बड़ा झटका लगा। उनके निधन की खबर सुनकर देश में शोक का माहौल बन गया। इसी के साथ कई लोगों का यह भी कहना है कि उनके निधन के कारण हिन्दी सिनेमा जगत के पुराने सिनेमा का भी अंत हो गया है। दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े सुपर स्टार्स ने शोक जताया। सभी स्टार्स ने ट्विटर अकाउंट से दिलीप जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिलीप कुमार की लाजवाब कलाकारी

दिलीप कुमार जब 22 साल के थे तो उनकी अदाकारी को देख उन्हें पहली फिल्म ‘जवार भाटा’ मिली थी। जिसमें उन्होंने अपने शानदार किरदार से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। उन्होंने करीब 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनका मानना था कि मैं भले ही फिल्में कम करुंगा लेकिन उसमें क्वालिटी ज्यादा होनी चाहिए। यही एक खास वजह थी कि उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा सुपरहिट रहीं। उन्होंने हर फिल्म में अपने अभिनय से लोगों को अपना कायल बनाया।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड