सिनेमा जगत में कई महान लोगों के जीवन पर बायोपिक फिल्म बनाई जा चुकी है। इसमें भले ही अभिनेता संजय दत्त की ‘संजू’ हो या फिर ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी सुपरहिट बायोपिक। इस तरह की शानदार बायोपिक भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है और एक महान कलाकार के जीवन को लोगों के सामने रखती है। बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों
क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक बनाए जाने की चर्चा हो रही है। खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली ने भी अपनी बायोपिक बनाने पर हामी भर दी है। अब फैंस सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले यहां जानिए सौरव गांगुली के जुड़ी एक दिलचस्प बात।
नगमा के दीवाने थे सौरव
आप में से ज्यादातर लोग सौरव गांगुली की लव स्टोरी से अनजान होंगे। क्या आप जानते हैं कि गांगुली का नाम भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। वह कोई और नहीं बल्कि बेहतरीन अदाकारा नगमा हैं। जी हां, बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली अभिनेत्री नगमा पर अपना दिल हार बैठे थे। यही नही बल्कि नगमा भी क्रिकेटर को चाहने लगीं थीं। अफसोस की बात तो यह है कि जब नगमा और सौरव गांगुली की मुलाकात हुई उस वक्त क्रिकेटर शादीशुदा थे। नौबत तो यहां तक आ गई थी कि क्रिकेटर नगमा के प्यार में इतने दीवाने थे कि उन्होंने अपनी पत्नी डोना को तलाक देने का मन बना लिया था।
क्या बायोपिक में देखेंगे लव स्टोरी ?
खबरों की मानें तो सौरव गांगुली की बायोपिक में आप लोग नगमा संग उनकी लव स्टोरी भी देखेंगे। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि सौरव और नगमा की लव स्टोरी सबसे ज्यादा विवादों में रही थी। ज्यादातर लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर क्या सच में सौरव और नगमा की लव स्टोरी पर्दे पर देखने को मिलेगी या नहीं। सौरव और नगमा की मुलाकात साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के वक्त हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और आखिर में वो दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला ऐसे शुरु हुआ कि मीडिया से भी उनके रिश्ते की खबरें नही छिप पाई थी।
नगमा-सौरव की लव स्टोरी पर विवाद
जानकारी के लिए बता दें कि सौरव गांगुली ने अपने बचपन की दोस्त डोना संग लव मैरिज की थी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अभिनेत्री नगमा के साथ प्यार हो गया था। सौरव अभिनेत्री नगमा के प्यार में इतने पागल हो गए कि वो अपने पूरे परिवार से झगड़ पड़े। उन्होंने अपनी पत्नी डोना को तलाक देकर नगमा संग दूसरी शादी करने का मन बना लिया था। सौरव का नगमा संग प्यार उनके करियर की आड़े आने लगा था। उनकी क्रिकेट में लगातार परफॉर्मेंस बिड़ती जा रही थी। लोगों ने नगमा को उनकी घटिया परफॉर्मेंस की वजह समझा। आखिर में अपने करियर को अहमियत देते हुए सौरव गांगुली ने नगमा से अपना रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद सौरव ने नगमा संग अपने रिश्ते को कभी पब्लिकली कबूल नही किया।