सौरव गांगुली होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, बुरी तरह ट्रोल हुए रवि शास्त्री

बीते काफी समय से BCCI के नए अध्यक्ष पर चर्चा हो रही थी, ऐसे में हर कोई की नजरें इस बात पर ही टीकी थीं कि आखिर कौन होगा BCCI का अगला अध्यक्ष। अब जाकर यह फैसला लिया गया कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बनाया जाएगा। इसके बाद मंगलवार शाम कोलकाता लौटने पर ईडन गार्डेंस स्टेडियम स्थित बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया। हालांकि फैसला होने से पहले गांगुली की प्रतिद्वंदिता ब्रजेश पटेल से थी, जिन्हें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का समर्थन मिला हुआ था। वहीं बोर्ड पटेल के नामांकन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं था। जिसकी वजह से पटेल ने भी आईपीएल चेयरमैन बनने की उम्मीद में गांगुली को निर्विरोध उम्मीदवार चुने जाने का समर्थन किया।

सौरव को उनके करीबी लोग महराज के नाम से जानते हैं, सौरव के लिए ईडन को शानदार ढंग से सजाया गया था। स्टेडियम के क्लब हाउस के गेट पर फूलों का द्वार तैयार किया गया था। एलईडी लाइट लगाई गई थी। आपको बताते चलें कि कैब के पदाधिकारी सुबह से ही अपने अध्यक्ष के लौटने का इंतजार कर रहे थे, जो अब बीसीसीआइ की भी कमान संभालेंगे। सौरव शाम को मुंबई से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे, जो ‘दादा’ कहकर नारे लगा रहे थे। उनके ऊपर फूलों की भी बरसात की गई। एक समय के लिए ईडन गार्डन का ट्रैफिक मानों रूक सा गया। लोग ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ की एक झलक देखने को बेताब थे।

इस पद को हासिल करने के बाद सौरव ने कहा कि प्रथम श्रेणी का क्रिकेट बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आधार है। हम सिर्फ शीर्ष स्तर पर ध्यान देते आ रहे हैं। टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दादा ने कहा कि टीम अच्छा कर रही है। बड़े टूर्नामेंटों में भी अच्छा प्रदर्शन है, हालांकि सेमीफाइनल व फाइनल में उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रही। इसके लिए विशेष योजना तैयार करनी होगी।

ट्रोल हुए शास्त्री

वहीं दूसरी ओर यह भी खबर आ रही थीं कि पूर्व क्रिकेटर गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बनेंगे, पर लोगों को यह रास नहीं आया और इसी बात को लेकर क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को जमकर ट्रोल किया। बता दें कि इन दो पूर्व खिलाड़ियों के संबंध खास अच्छे नहीं है। गांगुली दिग्गज अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद टीम इंडिया के नए कोच की नियुक्त के लिए चुनी गई समिति का हिस्सा थे। गांगुली ने कोच पद के इंटरव्यू के दौरान हुई बैठक में शास्त्री के ना मौजूद रहने पर नाराजगी जताई थी।

हालांकि शास्त्री का सिर्फ नाम आने पर ही इतना बवाल होने लगा था लेकिन जब ये पद गांगुली को मिल चुका है तो लोगों में भी इसका उत्साह देखने को मिल रहा है। कोलकाता के राजकुमार कहे जाने वाले सौरव गांगुली ने फिर कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि वे अच्छा काम कर पाएंगे। वैसे आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को विधिवत रूप से ‘दादा’ बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन जाएंगे।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड