सेल्फी और वीडियोज के कारण तंग आ चुकी हैं तेजस एक्सप्रेस की रेल होस्टेस

नई नवेली तेजस एक्सप्रेस जब पटरी पर अपने सवारियों को लेने आई तो इसे देखने के लिए मानों ऐसी भीड़ लगी जैसे कोई नई नवेली दुल्हन हो, इस ट्रेन के शुरूआत होने के बाद कई लोगों के अंदर इसमें सफर करने और इसके नजदीक से देखने की उत्सुकता जाग उठी, ऐसे में शुरू दिन से ही ये ट्रेन की सभी टिकटों की फूल बुकिंग होने लगी।

इस ट्रेन में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी इसमें हवाई जहाज की तरह सर्विस देने वाली एयर होस्टोज, जो आपको ट्रेन के दरवाज़ों पर फूल कॉन्फिडेंस में यात्रियों के स्वागत करते नजर आएंगी। लेकिन यात्री इन्हें देखकर इतने ज्यादा उतावले हो जा रहे हैं जब स्टेशन पर ये ट्रेन खड़ी होती है तो दरवाजे पर ही लोग उनके साथ सेल्फ़ी और तस्वीरें खींचने के लिए उन्हें घेर लेते हैं, वो भी बिना उनकी अनुमति के मोबाइल कैमरे क्लिक करते हैं और वो ऐसा होते देख अपने आप को अंदर सिमटती हैं, सिकुड़ती हैं।

इस वजह से उन्हें काफी समस्याएं हो रही हैं, दरअसल उनका कहना है कि इतनी समस्या होने के बावजूद उन्हें अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखनी पड़ती है। अब तो यह रोज का हो गया है। आप चाहे तो आपको भी ये नज़ारा व इन होस्टेस की समस्या को आप देख सकते हैं वो भी तब जब ये ट्रेन अपने डेसटिनेशन के लिए आकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी होती है। उस दौरान ये होस्टेस काले-पीले रंग की बदन से चिपकती चुस्त पोशाक पहने खड़ी ये लड़कियां भी खड़ी होती हैं।

हालांकि ये तो हर कोई जान चुका है कि भारत की इस पहली प्राइवेट ट्रेन की होस्टेस हैं। इसे रेल सेवा को भारत की पहली निजी या कार्पोरेट सेवा भी कहा जा रहा है। दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली इस ट्रेन के संचालन का जिम्मा ‘इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन’ को सौंपा गया है। लखनऊ से दिल्ली की दूरी यह ट्रेन महज सवा छह घंटे में तय करती है।

दरअसल आपको बता दें कि IRCTC ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए ‘तेजस एक्सप्रेस’ के लिए बतौर होस्टेस सिर्फ महिला स्टाफ को रखने की बात कही है। सरकार का यह भी प्रयास है कि वो भारतीय रेल की यात्रा को हवाई जहाज की यात्रा की तरह सुलभ व सुगम बना सके जिसके लिए वो आए दिन ये नए नए प्रयास कर रही है। बताते चलें कि तेज रफ्तार ट्रेन तेजस हफ्ते में 6 दिन (मंगलवार छोड़कर) लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ के लिए चलेगी। इस ट्रेन को वर्ल्ड क्लास ट्रेन बनाने की पुरजोर कोशिश की गई है।

चेयर पर एलईडी स्क्रीन मौजूद है। ट्रेन की लाइटिंग में भी एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। ‘तेजस एक्सप्रेस’ में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है। और बात करें इसके किराए कि तो इसमें एसी चेयर कार के लिए आपको 1125 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए आपको 2310 रुपये खर्च करने होंगे। आईआरसीटीसी ने तेजस को रेलवे से लीज़ पर लिया है और इसका कमर्शियल रन किया जा रहा है। आईआरसीटीसी अधिकारी इसे प्राइवेट के बजाए कॉर्पोरेट ट्रेन कहते हैं। ये तेज़ रफ़्तार ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड