बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह एक और वजह से मुद्दे में बने हैं। जिसकी वजह है हाल ही में उन्हें मिली जान से मारने की धमकी। इस धमकी पर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने भी अपनी राय रखी थी। गौरतलब है कि संजय दत्त और सलमान खान बेहद ही अच्छे दोस्त हैं और दोनों ही एक दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है एक समय ऐसा भी था जब इन दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर दरार आ गई थी। मुद्दा इतना बिगड़ चुका था कि एक बार तो संजय दत्त सलमान खान को मारने के लिए उनके घर पर पहुंच गए थे। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान ने एक साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है। फिल्म साजन इन दोनों के लिए बेहद खास रही क्योंकि इस फिल्म के दौरान ही इन दोनों की दोस्ती हुई थी।
संजय और सलमान की कुछ आदतें भी एक जैसी थी जिसकी वजह से दोनों बहुत जल्द ही दोस्त बन गए थे। शुरुआती समय में दोनों अक्सर कई बार एक साथ नजर आते थे। लेकिन इसी बीच एक समय ऐसा भी आया जब सलमान खान का करियर अपने सबसे शानदार दौर में था और उन्हें काफी सारा काम मिलने लगा था। इस दौरान जैसे-जैसे सलमान खान को सफलता मिलते जा रही थी वैसे ही उनके व्यवहार में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा था। उनकी करीबी लोगों का मानना था कि सफलता मिलने के बाद सलमान खान के व्यवहार में बदलाव आया है। और वह लोगों से अलग तरह से बात करने लगे हैं। कुछ ऐसा ही अभिनेता संजय दत्त के साथ भी हुआ।
संजय दत्त को भी सलमान खान के साथ रहते हुए यह लगने लगा कि वह अब पहले जैसे नहीं है। खबरों की माने तो संजय दत्त सलमान खान के व्यवहार से इतने नाराज हो गए कि वह गुस्से में सलमान खान के घर पहुंच गए और वहां जाकर चिल्लाने लगे थे। जब संजू बाबा गुस्से में सलमान के घर के बाहर चिल्लाने लगे तो घर में मौजूद सलमान खान भी घबराने लगे थे। इससे पहले उन्होंने अपने दोस्त संजय दत्त को इतने गुस्से में कभी नहीं देखा था। ऐसे में उन्होंने उस समय ज्यादा रिएक्शन दिए बिना कंडीशन को कंट्रोल में करते हुए मामला सुलझा लिया था। हालांकि इस घटना के बाद दोनों के बीच कई साल तक मनमुटाव की खबरें चलती रही। लेकिन एक समय बाद दोनों ने अपने घमंड को खत्म कर फिर से दोस्ती की नई शुरुआत की और आज दोनों इंडस्ट्री के बहुत ही अच्छे दोस्त हैं।
अभिनेता सलमान खान एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर चुके हैं कि वह संजय दत्त को अपना गुरु मानते हैं तो वही संजय दत्त के दिल में भी सलमान के लिए खूब प्यार है। आपको बता दें कि सलमान खान और संजय दत्त ने अपने करियर में एक साथ ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ जैसी फिल्मों में काम किया है और इन दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया।