टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की तरह ही उनकी बेटी पलक तिवारी भी काफी मशहूर है। पलक तिवारी इन दिनों युथ सेंसेशन बनी हुई है। पलक तिवारी को एक ड्रीम डेब्यू मिलने वाला है। गौरतलब है कि पलक तिवारी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। बता दें कि कई बड़े-बड़े स्टार किड्स का सपना होता है कि वह सलमान खान के साथ डेब्यू करें लेकिन हर किसी की किस्मत पलक तिवारी जितनी अच्छी नहीं होती है। पलक तिवारी की फिल्म आज यानी कि 21 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पलक तिवारी अपनी मां श्वेता तिवारी तिवारी की वजह से हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पलक तिवारी को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा निशाने पर लिया जा रहा है। पलक तिवारी को कभी उनके कपड़ों की वजह से तो कभी उनकी रिलेशनशिप की वजह से इंटरनेट पर खूब ट्रोल किया जाता है। कभी ज्यादा मेकअप करने की वजह से तो कभी बिना मेकअप एक्ट्रेस हमेशा ही नेटीजंस के निशाने पर रहती है। इसके साथ ही उन्हें उनके रिलेशन की वजह से भी खूब ट्रोल किया जाता है। उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ चूका है। सोशल मीडिया पर खुद को ट्रोल किए जाने पर पलक तिवारी ने एक निजी वेबसाइट से बात करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं। पलक तिवारी कहती हैं कि मुझे लगता है कि हमारा यानी कि एक्टर्स चाहे वह टीवी के एक्टर्स हो या फिर फिल्म स्टार हो उनका काम दुनिया का सबसे अच्छा काम होता है।
इसके साथ ही यह एक तरीके से बहुत आसान भी है। बेशक हमें बारह-बारह घंटे तक काम करना पड़ता है। बावजूद इसके हमें वह काम करने में मजा आता है। पलक तिवारी ने आगे बताया कि एक्टिंग से हमें प्यार है यह हमारा पैशन है। वह कहती हैं अगर मुझे यह जिंदगी जीने के लिए कुछ लोगों की गालियां सुननी पड़े तो मैं आराम से सुन लूंगी। लोगों को इंडस्ट्री में अपना सपना पूरा करने के लिए क्या कुछ नहीं सहना पड़ता है। लेकिन मैं बहुत लकी हूं कि यह मेरी लाइफ की सबसे बड़ी समस्या है।
इसके साथ ही अभिनेत्री पलक तिवारी की बात से सहमत होते हुए उनके सह अभिनेता और और फिल्म किसी का भाई किसी की जान के कलाकार के स्टार जस्सी गिल ने कहा, आप हर किसी को सुधार नहीं सकते हैं। ऐसे में आप अपने आपको सुधारें और अपने काम पर फोकस करें। अगर आप यह देखना शुरु कर देंगे कि कौन आपके बारे में गलत कमेंट कर रहा है और कौन आपके बारे में गलत बोल रहा है तो आप उन्हीं बातों में फस कर रह जाएंगे और काम नहीं हो पाएगा। इसीलिए जो लोग आपको पसंद करते हैं आप उस पर ध्यान दीजिए और जिंदगी में आगे बढ़ते रहिए। ‘किसी का भाई किसी की जान की स्टार कास्ट के बारे में बात करे तो इसमें सलमान के साथ पूजा, वेंकेटेश, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, जगपति, जस्सी गिल, शहनाज गिल, सूरज पंचोली, पलक तिवारी आदि कई कलाकार नजर आने वाले है।