रियल लाइफ में ऐतराज की सोनिया बन गई थी प्रियंका, हर किसी के साथ करने लगी थी ऐसी हरकत

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री है। प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपना नाम कमा चुकी है। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी 19 साल पुरानी फिल्म ऐतराज़ के बारे में बात की है। अभिनेत्री ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि वह इस फिल्म के किरदार में इतना खो चुकी थी कि घर पर भी सोनिया की तरह ही बर्ताव करती थी। उनके इस व्यवहार को उनकी मां द्वारा नोटिस किया गया था और उन्हें इसके पीछे डांट भी लगाई थी। एक फिल्म इवेंट के दौरान प्रियंका से जब सवाल किया गया कि उनके लिए किस किरदार में ढलना या उससे बाहर निकलना सबसे ज्यादा मुश्किल रहा था। इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कहती है कि यह मेरे साथ सिर्फ एक बार हुआ था जब मेरी मां ने कहा था कि अगर तुम मेरे घर आ रही हो तो इस कैरेक्टर को किरदार को बाहर छोड़कर ही आना।

फिल्म का नाम पूछने पर अभिनेत्री ने जवाब दिया एतराज। मैंने सोनिया की तरह किसी से बुरा बर्ताव नहीं किया। लेकिन वह किरदार धीरे-धीरे मेरे अंदर कुछ ज्यादा ही अंदर घुसता जा रहा था। मैं जानबूझकर उसी तरह से बात करती थी मैं अपनी कॉफी ठीक सोनिया की तरह ही उठाने लगी थी। इतना ही नहीं मेरा किसी की तरफ देखने का तरीका भी वैसा ही हो गया था। प्रियंका चोपड़ा बताती है कि 1 दिन उनकी मां मधु चोपड़ा ने उनके पूरे व्यवहार का वीडियो शूट कर लिया और उन्हें बताया कि वह किस तरह से व्यवहार करने लगी हैं। मेरी मां ने कहा हेलो यहां पर कोई कैमरा नहीं है। मेरे साथ ऐसा सिर्फ एक ही बार हुआ था, लेकिन यह काफी रोचक था। मुझे ऐसा लगता था कि मैं क्या ही कर रही हूं। लेकिन उस समय में काफी छोटी थी और सच में इस बात का पता लगाना चाहती थी कि मैं इस तरह का बर्ताव क्यों कर रही हूं।

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मैं उस फिल्म में करीना कपूर और अक्षय कुमार के साथ एक्ट कर रही थी। वह दोनों ही बड़े स्टार थे। यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर था शायद इसी वजह से ऐसा हुआ होगा। मेरी मां ने जल्द ही हकीकत दिखा कर मुझे जमीन पर उतार दिया। उन्होंने एक बार चुपके से मेरा वीडियो बनाया और मुझे दिखाया जिसे देखने के बाद मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हुई।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस पिछले काफी दिनों से मुद्दों में बनी हुई हैं। प्रियंका पिछले दिनों बॉलीवुड की राजनीति को लेकर काफी बड़े खुलासे कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि उन्हें किस तरह से बॉलीवुड से नज़र अंदाज़ किया गया था। काम के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाली है। 28 अप्रैल को उनकी यह सीरीज अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होग। इसके साथ ही वह जल्द ही फिल्म जी ले जरा की शूटिंग करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया और कटरीना कैफ साथ होंगी।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड