रातों रात सोशल मीडिया पर स्टार बनी रानू मंडल को आज हर कोई जान चुका है। इनका परिचय देने के लिए बस इनका नाम ही काफी है, वहीं बता दें कि रानू मंडल मशहूर होने से पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालती थीं लेकिन एक दिन उनका एक वीडियो वायरल हो गया और देखते ही देखते हर कोई उनके गाने को पसंद करने लगा। जिसमें वह लता मंगेशकर का ‘एक प्यार का नगमा है’ गाती दिखाई दे रही थीं। रानू मंडल की आवाज से इम्प्रेस होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया था।
खास बात यह है कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है। लेकिन ‘आशिकी में तेरी ‘ गाने को सिर्फ 1 ही दिन में ही 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थें, हिमेश रेशमिया के अलावा रानू की प्रसिद्धि देखकर खुद लता मंगेशकर ने भी उनकी तारीफ की थी। रानू मंडल और हिमेश रेशमिया का यह गाना नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा।
इस गाने के वीडियो में हिमेश रेशमिया का कैप वाला लुक फिर से दिखाई दे रहा है। लेकिन अब अब हिमेश रेशमिया की फिल्मों में गाना देने वाले रानू मंडल अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही में रानू मंडल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसके बाद लोगों के फनी कॉमेंट्स से लेकर मीम्स तक की बाढ़ सी आ गई है।
आप खुद भी इन तस्वीरों को देखेंगे तो अजीब चौंक जाएंगे, आपको बता दें कि इन तस्वीरों में रानू बेहद सुंदर लहंगे में नजर आ रही हैं, लेकिन उनका जो मेकअप किया गया है वह उन्हें अच्छा दिखाने की जगह उनके लुक्स को बिगाड़ता हुआ नजर आ रहा है। वैसे फोटोज देखकर लग रहा है कि रानू किसी ब्यूटी पार्लर या सैलॉन के कार्यक्रम में शरीक हुई हैं। रानू का जो मेकअप किया गया है, गौर करने वाली बात तो ये है कि उसने लुक्स को कुछ इस तरह बिगाड़ा है कि एक नजर में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाए। तभी तो इस फोटो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने रानू मंडल के इस लुक का मजाक बनाना शुरू कर दिया है।
दरअसल बताते चलें कि वायरल हो रही यह तस्वीर किसी एक इवेंट की है, जिसमें रानू मंडल डिजाइनर कपड़ों और हेवी मेकअप करके पहुची थीं। रानू मंडल के इस मेकअप का लोग काफी मजाक बना रहे हैं और कुल लोग सलाह भी दे रहे हैं कि उन्हें मेकअप की क्या जरूरत है। एक यूजर ने लिखा ‘एक बार तो ऐश्वर्या भी शरमा जाए, आए हाए’। बात करें इनके पर्सनल लाइफ की तो सोशल मीडिया के जरिए सामने आने के बाद संगीत की दुनिया में जाना पहचाना नाम बन चुकीं रानू मंडल अब अपनी पिछली जिंदगी को याद नहीं करना चाहतीं। उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे तो परिवार मरा घोषित कर चुका है, उनके लिए तो मैं मर ही गई हूं। अब पिछली जिंदगी को भूलकर आगे बढना चाहती हूं।