पानी की जगह दे रहा LED और टीवी ये कुआँ, कुएं का असली सच आपके होश उड़ा देगा

दोस्तों कौआ और कुएं की कहानियां हम लोग बचपन से पढ़ते आ रहे है. कुआँ प्यास बुझाने का काम करता है. हालांकि आजकल कुआं बहुत कम जगहों पर आपको देखने को मिलेगा. पुराने समय में जगह जगह पर कुंए बनाये गये होते थे. ये इसलिए बनाये जाते थे क्योंकि उस समय गाड़ियाँ इतनी ज्यादा नही हुआ करती थी तो लोग पैदल ही जाते थे. पैदल चलते उन्हें रास्ते में प्यास लगती थी और उसे बुझाने के लिए वे कुंएं का पानी पीते थे. लेकिन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसमे कुएं से पानी की जगह टीवी, LED और कैमरा निकल रहा है. ये खबर पढकर हर कोई हैरान रह गया. आखिरकार कुएं से पानी की जगह LED और कैमरा और टीवी निकलने लगे है.

इस कुएं के बारे में जिसने भी पढ़ा उसके होश उड़ गये. इस कुएँ को देखने के लिए हज़ारो की भीड़ खड़ी हो गयी.  इस कुएं के पीछे का सच ये है कि पुलिस को चोरो को ढूंढती हुई पुलिस को जब इस कुएं पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कुएं से काफी सारे बैग्स निकले. पुलिस ने जब सभी बैगो को खोलकर देखा तो उसमे बहुत सारे टीवी, LED और कैमरे के अलावा और भी कई इलेक्ट्रॉनिक चीजे मिली है. आपकी जानकारी के लिए बीते कुछ दिन पहले एक शातिर चोरो के गिरोह को पकड़ा था. चोर इतने ज्यादा चालाक थे कि वे चौरी करके कहाँ फरार हो जाते किसी को पता ही नही चलता था.

पुलिस द्वारा इतनी पूछताछ पर करने पर उन्होंने बताया कि वे जो भी चौरी करते उसमे जो सामान उनके काम का नही होता उसे वे कुंएं में फैंक देते थे. चोरो की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गयी और उनके द्वारा बताये गये कुएं के पास पहुँच गयी. इसके बाद उन्होंने कुएं में जाल डाला तो एक एक करके सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान उपर आना शुरू हुए. उपर आई चीजो में सबसे ज्यादा टीवी और कैमरा थे. इसके अलावा उसमे लोगो के id कार्ड व् LED भी थी. इस दुनिया में हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह अमीर बने. अमीर बनना आज के समय में इतना आसान काम थोड़े है. लोगो को तो बस जल्दबाजी रहती है सोचते है रातो रात ही कोई ऐसा चमत्कार हो जिससे वे अमीर बन जाए. लेकिन ऐसा सिर्फ फिल्मो में हो सकता है रियल लाइफ में मेहनत करनी पडती है. मेहनत तो लोग करना ही नही चाहते है उन्हें तो बैठे बिठाये सबकुछ मिल जाए तो सही है.

आलसी लोग लास्ट में चोरी करने पर मजबूर हो जाते है. उन्हें चोरी करना सबसे आसान काम लगता है. इसमें उन्हें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पडती है और उपर से उन्हें ढेर सारा पैसा भी मिल जाता है. पर हम सब ये भी जानते है कि चोरी का पैसा ज्यादा समय तक उनके पास टिकने वाला तो है नही. चोरी करने के बाद या तो ये लोग पकड़े जाते है या फिर इनका पैसा खत्म हो जाता है. आखिर एक चोर कबतक चोरी करके अपनी जिन्दगी गुजार सकता है. मेहनती आदमी हमेशा खुश रहता है जबकि चोरी करने वाले व्यक्ति को हमेशा पकड़े जाने का डर सताता रहता है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड