पीएम मोदी की भतीजी से झपटमारी करने वाला पकड़ा गया आरोपी, बरामद हुए ये सामान

अभी हाल ही में नई दिल्ली के सिविल लाइन एरिया में दमयंती बेन नामक महिला के साथ एक घटना हुई जिसमें वो सड़क पर जा रही थी और फिर एकाएक उसके साथ छिनैती हुई, कुछ मनचलों ने उस महिला का पर्स छीन लिया। जिसके बाद वो काफी परेशान हो गई क्योंकि पर्स में उस महिला के सभी जरूरी पहचान पत्र पैसे, आईकार्ड, फ्लाइट का टिकट जैसी मौजूद थीं। इतना ही नहीं इस घटना के बाद महिला पुलिस के पास केस दर्ज कराने गई लेकिन पुलिस हरकत में आने में थोड़ी देर कर दी।

आंकड़ो की माने तो दिल्ली में आए दिन हर रोज छिनैती के 20 केस दर्ज होते हैं। वहीं अभी हाल के मई 2019 से लेकर सितंबर 2019 तक कुल 4, 762 केस दर्ज हो चुके हैं। जब महिला पुलिस के पास गई तो उन्होने बाकि की तरह ही इस केस को समझा तो पुलिस के लिए ये केस भी उनमें से एक था, इसलिए पुलिस ने थोड़ी सुस्ती दिखाई। लेकिन कुछ ही देर बाद जब सच पता चला तो पुलिस को हरकत में आना पड़ा। दरअसल ये महिला कोई और नहीं बल्कि अपने देश के प्रधानमंत्री पीए मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की बेटी थी, यानि की अपने पीएम की भतीजी। धीरे धीरे ये खबर हर तरफ फैल गई। लेकिन ऐसे में जब पुलिस हरकत में आई तो 24 घंटे के अंदर लुटेरा, पैसा, सामान, कागजात सब बरामद कर लिया गया।

इस मामले की जांच के लिए सबसे पहले तो पुलिस ने उस एरिया के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाला और इस दौरान स्कूटी पर पीछे बैठे शख्स की पहचान कर ली गई क्योंकि वो पहले भी कई बार पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है। जांच में पता चला कि ये आरोपी सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले इस लड़के का पेशा ही था चोरी और छिनैती। लेकिन इस शख्स को ये नहीं पता था कि 12 अक्टूबर के दिन ये जिसका पर्स छिनकर भाग रहा है वो पीएम मोदी की भतीजी है। दरअसल ये घटना तब हुई जब पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन सुबह के सात बजे गुजराती समाज भवन के पास ऑटो से उतर रही थीं, वो पर्स छीनकर भाग गया।

दमयंती के मुताबिक, 3 रोज पहले अपने पति विकास मोदी और अपनी दो बेटियों के साथ घूमने के लिए निकली थीं। इस कड़ी में वह पहले परिवार के साथ अमृतसर (पंजाब) गईं और फिर दिल्ली शनिवार सुबह पहुंचीं थी। दमयंती और उनके पति न तो बदमाशों के चेहरे देख पाए और न ही स्कूटी का नंबर।

इस घटना की पुलिस ने जब से छानबिन की उसके 24 घंटे के अंदर पुलिस ही पुलिस सोनीपत भी पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 56 हजार कैश, दो मोबाइल और आईकार्ड जैसी चीजें भी बरामद हो गईं। लेकिन अब ज़रा सोचिए। पर अफसोस की बात तो यह है कि दमयंती बेन अगर कोई आम महिला होती तो या फिर पीएम मोदी के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं होता, तो वो भी हर रोज दर्ज होने वाले 20 केस में से एक केस भर होतीं, जो सिर्फ रजिस्टर में नंबर बढ़ाने के काम आतीं और अगर पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार कर भी लेती, तो सामान की बरामदगी तो बेहद ही मुश्किल होती।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड