बीच पर सफाई के दौरान पीएम मोदी के एक हाथ में कूड़ा था, लेकिन दूसरे हाथ में क्या था?, खुद पीएम ने दिया जवाब

जैसा कि आप सभी जान ही चुके होंगे कि कल पीएम मोदी यानि 12 अक्टूबर को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में थे, यहां पर उन्होने अपने मॉर्निंग वॉक के दौरान कचरा उठाया और देशभर के लोगों को सफाई का संदेश दिया। जी हां दरअसल आपको बताते चलें कि पीएम मोदी यहां पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने पहुंचे थें, हालांकि इन दोनों ही नेताओं की मुलाकात अनौपचारिक थी लेकिन इसी बीच पीएम मोदी ने सफाई का संदेश देकर लोगों को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया।

कल की सुबह उठते ही पीएम मोदी का एक वीडियो देखने को मिला जिसमें वो कूड़ा उठाते हुए नजर आ रहे थें फिर क्या था देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा था कि पीएम मोदी समुद्र के किनारे बीच पर पड़े कुड़े की सफाई कर रहे थें। इस वीडियो व कुछ तस्वीरों को पीएम मोदी ने खुद ही ट्वीट कर जनता को बताया कि वो मामल्लपुरम के बीच पर कूड़ा कचरा उठा रहे थे। इतना ही नहीं इसके साथ ही साथ पीएम मोदी ने लोगों से अपील की वे ये सुनिश्चित करें कि पब्लिक एरिया साफ सुथरा हो। साथ ही ये भी भी ध्यान रखें कि हम हमेशा चुस्त दुरुस्त रहें।

वैसे इस बात में कोई 2 राय नहीं है कि पीएम मोदी के इस वीडियो को देशभर के लोगों ने देखा लेकिन वहीं इस तस्वीरों व वीडियो को देखने के बाद ही लोगों का ध्यान कहीं और भी चला गया। जिसके बाद से लोग सवाल उठाना शुरू कर दिए। दरअसल कई लोगों ने ये देखा कि पीएम मोदी से इस बात पर सवाल उठाया कि वो एक हाथ से कूड़ा कचरा उठा रहे थे लेकिन उनके दूसरे हाथ में कुछ और था, आखिर वो क्या था?

इतना ही नहीं लोगों की बेचैनी कुछ इतनी बढ़ गई कि वो सोशल मीडिया के जरिए डायरेक्ट पीएम मोदी से सवाल पूछने लगे कि आखिर आपके हाथ में क्या था? फिर सवालों को देखते हुए पीएम मोदी ने इसका जवाब भी दिया। कुछ ही समय बाद उन्होंने ट्वीट किया, आप में से कई लोग पूछ रहे हैं कि जब मैं समुद्र तट पर घूम रहा था तब मेरे हाथ में क्या था? यह एक एक्यूप्रेशर रोलर है जिसका मैं अक्सर उपयोग करता हूं, यह बड़े काम की चीज है।

लोगों का आदत है सवाल उठाना लेकिन गौर करने वाली बात तो यह है कि पीएम मोदी कभी भी अपने जनता को निराश नहीं करते हैं वो उनके हर सवाल का जवाब देते हैं, वो भी इतने बीजी शेड्यूल होने के बाद भी। जेसा कि आपको भी पता होगा कि प्लॉगिंग के दौरान व्यक्ति को नीचे झुकना पड़ता है और साथ ही कई तरह की मूवमेंट भी होती है जिसके कारण ज्यादा कैलोरी बर्न होती है। ऐसे में इस दौरानी पीएम मोदी ने प्लॉगिंग के साथ ही साथ एक्यूप्रेशर रोलर का भी इस्तेमाल किया। इसके जरिए वो लोगों को संदेश देना चाहते थे कि साफ सफाई के साथ ही अपनी सेहत का भी ध्यान रखा जा सकता है और यह बहुत आसान है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड