महाबलीपुरम में मॉर्निंग वॉक के दौरान पीएम मोदी ने कचरा उठाकर दुनिया को दिया संदेश

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश के पीएम मोदी सफाई को लेकर शुरू से ही कितने जागरूक हैं, वो हमेशा ही सफाई से जुड़े संदेश देते हैं और कई बार तो खुद हाथ में झाडु उठाकर सफाई करने लग जाते हैं। वैसे ऐसा जब पहली बार हुआ था तो हर कोई ये देखकर सन्न रह गया था क्योंकि आज से पहले कोई भी पीएम ने ऐसा नहीं किया था। विदेश यात्राओं के लिए जाने जाने वाले पीएम मोदी ने आज एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिससे देख दुनिया वाहवाही करने लगी।

जी हां आपको तो पता ही होगा कि पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी के लिए महाबलीपुरम में हैं। अगर आपको याद होगा तो जब जिनपिंग भारत पहुंचे थे तो पीएम मोदी ने उन्हें महाबलीपुरम के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया था। दोनों ने साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे थे और उसका भरपूर आनंद भी उठाया था।

लेकिन हुआ यूं की आज सुबह जब पीएम मोदी अपने मॉर्निंग वॉक के लिए महाबलीपुरम के बीच पर निकले तो उस दौरान उन्होने वहां मौजूद सभी कचरों को साफ किया। इतना ही नहीं पीएम ने यहां पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। जिसकी तस्वीरें व वीडियो भी सेाशल मीडिया पर शेयर कि गई। 30 मिनट सफाई अभियान चलाया। बीच पर उठाए गए कचरे को होटल स्टाफ जेयाराज को सौंप दिया। इसमें आप साफतौर पर देख सकते हैं कि इस दौरान पीएम मोदी ने इस दौरान काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। इसमे यह भी लिखा था कि पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता से ही हमलोग स्वच्छ और फिट रहेंगे।

हूआ यूं कि आज सुबह आज सुबह पीएम मोदी अकेले ही सैर पर निकल पड़े। और इस दौरान जब वो समुंद्र के करीब पहुंचे तो उन्होने बीच पर पड़े पत्थरों के पास जाकर कुछ देर आराम किया और फिर प्रकृति की सुंदरता का लुप्त उठाया। इसके बाद उन्होने बीच पर पड़ा कचरा भी उठाया।

क्या है प्लॉगिंग ?

कई लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर प्लॉगिंग है क्या और इसका मतलब क्या होता है ? प्लॉगिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें जॉगिंग करते हुए कचरा बीना यानि की उठाया जाता है। पीएम मोदी ने प्लास्टिक की बोतलें और कचरा एक थैले में रखा। हैरानी की बात तो ये है कि पीएम मोदी ने कचरे को अपनी पीठ पर भी उठाया और फिर उस कचरे को होटल स्टाफ जेयाराज को सौंप दिया।

इतना ही नहीं इसके अलावा पीएम मोदी ने शुक्रवार को जिनपिंग को चेन्नई से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध मूर्तिकला शहर महाबलीपुरम में तीन महत्वपूर्ण स्मारकों की वास्तुकला और महत्व के बारे में विस्तार से बताया। वैसे यह भी सच है कि पीएम मोदी को अच्छे से पता है कि इस समय पूरे देश और दुनिया की नजरें महाबलीपुरम पर टिकी हुई हैं। पीएम ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए देश और दुनिया को स्वच्छता और अच्छी सेहत का संदेश भी दे दिया। ऐसे में यह अच्छी बात है कि मोदी ने इस अनोखे अंदाज से संदेश दिया।

वीडियो:

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड