नुसरत जहां ने पति संग ‘खेला सिंदूर’ तो शुरू हो गया विवाद, विरोधियों को नुसरत ने दिया कुछ ऐसा जवाब

अभी कुछ ही दिन पहले देशभर में धूमधाम से दुर्गापूजा का त्योहार मनाया गया, इसी दौरान हमेशा सुर्खियों में रहने वाली टीएमसी सांसद नुसरत जहां का भी नाम सामने आया, इसबार वो विजयादशमी पर हो रहे सिंदूर खेला में भाग लेने के कारण चर्चा में आ गए। ऐसे तो ये पहले भी कई बार सुर्खियों में रही हैं जब से इन्होने हिंदू धर्म में शादी किया है तभी से आए दिन इन्हे लेकर कई लोग आलोचनाएं करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ दुर्गा पूजा समारोहों में भाग लेने के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं की आलोचनाओं का शिकार हो गई। दरअसल हुआ ये था कि तृणमूल लोकसभा सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने शुक्रवार को शहर के एक पंडाल में ‘सिंदूर खेला’ में हिस्सा लिया और कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं।

दरअसल नुसरत ने शुक्रवार शाम को यहां एक पंडाल में आयोजित विजयादशमी से जुड़ी इस रस्म में हिस्सा लिया। जिसमें उनके साथ उनके पति निखिल जैन भी शामिल थें इन दोनों ने अभी हाल ही में शादी की है, इसलिए आप जब भी नुसरत को देखेंगे तो ये विवाह के बाद से ही ‘मंगलसूत्र’ और ‘सिंदूर’ जैसे हिंदुओं के विवाह के प्रतीकों का प्रयोग करने को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं के निशाने पर हैं। ऐसे में ‘सिंदूर खेला’के समय ये इन्हें कैसे छोड़ता।

बता दें नुसरत जहां ने हाल ही में अपने पति निखिल जैन के साथ कोलकाता के चलतबगान दुर्गा पूजा पंडाल में हिस्सा लिया था। यह तो आपको भी पता होगा कि बंगाल में ‘सिंदूर खेला’ रस्म के तहत विवाहित महिलाएं दुर्गा मां की पूजा करने और उन्हें प्रसाद चढाने के बाद सिंदूर की होली खेलती हैं। ऐसे में नुसरत ने भी कुछ ऐसा ही किया पर उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ी। उन्होने कहा कि, ‘‘मैं ईश्वर की विशेष संतान हूं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करती हैं। मैं बहुत खुश हूं और विवादों से मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और सभी उत्सव मनाती हूं।

मीडिया से बातचीत में नुसरत ने कहा कि ‘मैं भगवान की खास बेटी हूं। मैं सभी त्योहार मनाती हूं। मैं इंसानियत और प्यार का सबसे ज्यादा सम्मान करती हूं। मैं बहुत खुश हूं और विवादों से मुझे फर्क नहीं पड़ता।’ अभी कुछ ही दिन पहले उनके दुर्गा पूजा में शामिल होने पर देवबंद के एक मौलवी मुफ्ती असद कासमी ने कहा था कि नुसरत जहां को अपना धर्म बदल लेना चाहिए, इस्लाम को ऐसे लोगों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

शुक्रवार को नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ कोलकाता के चलता बागान दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं। नुसरत जहां इस दौरान साड़ी और गहनों में सुंदर लग रही थीं। नुसरत के इस सिंदूर खेला में हिस्सा लेने के एक दिन बाद ही इत्तेहादे-उलेमा-ए-हिंद के उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने नुसरत जहां की आलोचना की थी। कासमी ने नुसरत पर मुस्लमानों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा था वह अपने कार्यों से इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम कर रही हैं। वह इस तथ्य के बावजूद हिंदू देवताओं को पूजा की पेशकश कर रही हैं कि इस्लाम केवल अल्लाह की इबादत करने का आदेश देता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड