करतारपूर में पीएम मोदी की इस हरकत की दुनियाभर में हो रही है चर्चा

कल का दिन यानि की 9 नवंबर कई तरह से खास रहा है, एक तरफ जहां अध्योया मामले में फैसला आया वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी शनिवार को जब करतारपुर पहुंचे थें। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीए मोदी करतारपुर गलियारे के भारतीय हिस्से का उद्घाटन करने पंजाब पहुंचे लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई पीएम मोदी का गुणगान करने लगा। वैसे पीएम मोदी के स्वभाव से तो हर कोई वाकिफ है वो जहां भी जाते हैं अपने हाव भाव से वहां के रहन सहन में ही ढ़ल जाते हैं और यही कारण है कि वो चर्चे में आ ही जाते हैं इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला फिर क्या था कल से ही उनकी कुछ चुनिंदा तस्वीरें वायरल होने लगी।

बताते चलें कि इस दौरान पीएम मोदी सिख पगड़ी में नजर आए, इतना ही नहीं पूरे समय वह किसी सिख की तरह भगवा पग में ही रहे। पर बात यहीं पर आकर खत्म नहीं हुई बल्कि इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ उनकी एक दिलचस्प मुलाकात हुई। जिन तस्वीरों की हम बात कर रहे हैं वो इसी मुलाकात की है, यह तस्वीर अपने आपमें सब कुछ कह रही है। चुनाव प्रचार या आम दिनों में बीजेपी और कांग्रेस में भले ही वार-पलटवार का दौर चलता रहे पर यहां पीएम मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूरी गर्मजोशी से मिले।

हालांकि इन दोनों हस्तियों ने बेहद खुशनुमा माहौल में हाथ मिलाया और सबसे खास बात तो यह है कि जो तस्वीर में भी दिख रही है कि पीएम मोदी को सिख पगड़ी पहने देख मनमोहन सिंह काफी प्रसन्न दिखे। आप खुद भी इस तस्वीर पर जरा गौर करेंगे तो आप उनकी मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है। इस दौरान मोदी विनम्र भाव से नजरे झुकाए रहे। इस दौरान इन दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पंजाब में करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया। यह कॉरिडोर डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित नारोवाल जिले के करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा। उन्होंने 500 भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को भी रवाना किया।

वहीं आपको यह भी बता दें कि पाकिस्तान के ऐतिहासिक दरबार साहिब गुरुद्वारे तक जाने वाले करतारपुर गलियारे के जरिए भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था शनिवार करतारपुर पहुंच चुका है। इस जत्थे का नेतृत्व पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया, जिन्होंने उम्मीद जताई की यह गलियारा भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बेहतरी आएगी। मनमोहन सिंह को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान सरकार ने विशेष निमंत्रण भेजा था। उनके नेतृत्व में गए जत्थे में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी शामिल रहे।

हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की भावनाओं का आदर करने के लिए पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान का शनिवार को आभार जताया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करतार साहिब कॉरिडोर के खुलने से काफी खुशी हुई है। मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह से पहले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के उद्घाटन से पहले कहा, ‘गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करना अब आसान होगा।’

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड