सोशल मीडिया का जमाना है और ऐसे में रातों रात कोई भी स्टार बन जाता है लेकिन आज के समय में जो स्टार बन जा रहे हैं उसे देखकर तो यह कहना गलत नहीं होगा कि जिनता जल्दी सोशल मीडिया के जरिए वो स्टार बन सकता है उतना ही जल्दी वो वापस गिर भी सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे हैं इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल की जिनके तेवर तो आजकल अलग ही नजर आ रहे हैं। जी हां तभी तो वो पहले अपने गानों की वजह से पॉपुलर हो रही थी लेकिन अब वो अपने ऐटीट्यूट की वजह से चर्चा में आ रहे हैं।
दरअसल हाल ही में रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि वो मीडिया के सामने अपना अलग ही ऐटीट्यूट दिखा रही हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है अभी इसी हफ्ते इनका एक और वीडियो सामने आया था जिसमें रानू ने एक फैन को जबरदस्त फटकार लगाई थी, ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था लेकिन जब उन्होंने मीडिया को एटीट्यूड दिखाया तो और भी ज्यादा नाराज हो गए। दरअसल अभी हाल में जो वीडियो आया है उसमें आप देखेंगे कि रानू रिपोर्ट्स के सवालों के जवाब देने की बजाय अनसुना करती नजर आ रही हैं। । इतना ही नहीं इस वीडियो में जब रिपोर्टर को रानू से सवाल करते सुन सकते हैं रानू पहले तो अपने बैग से निकालकर कुछ खाती हैं और फिर इधर-उधर देखकर कहती हैं कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। इसके बाद रिपोर्टर अपने सवाल को दोबारा पूछती है।
वैसे इस वीडियो को देखने के बाद तो रानू का ये बदला रंग लोगों को पसंद बिल्कुल नहीं आ रहा है, जहां लोगों ने रानू के गाने को पसंद कर उन्हें स्टार बनाया था वहीं उनके इस व्यवहार के कारण अब लोग उनकी निंदा कर रहे हैं। याद दिला दें कि कुछ समय पहले एक फैन के रानू मंडल को छू देने से उन्हें गुस्सा आ गया था और वे उस फैन पर भड़क गई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने फैन को बातें भी सुना दी थीं।
वैसे रानू ने जब अपने फैंस के साथ जब दुर्वव्यहार किया था तो इसके बाद से ही रानू मंडल के ढेरों मीम ही इंटरनेट पर वायरल होने शुरू हो गए थे। अब दोबारा रानू के मीम वायरल हो रहे हैं और लोग उनके लिए काफी कुछ बुरा बोल रहे हैं। बता दें कि रानू मंडल इंटरनेट स्टार बनने से पहले पश्चिम बंगाल के राणाघाट में गलियों और रेलवे स्टेशनों पर घूम-घूम कर गाना गाती थीं।
इतना ही नहीं इसी दौरान अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्स ने रानू का एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया, जिसमें वो लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गा रही थीं। इस ही वीडियो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया को रानू का गाना बहुत पसंद आया और उन्होंने रानू को अपनी फिल्म में गाने का मौका भी दिया। !