बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का नाम पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। खबरें सामने आ रही है कि दोनों ने ही चुपचाप से सगाई कर ली है। इसी बीच खबर आ रही है कि यह दोनों जल्द ही एक समारोह में शादी करने वाले हैं। गौरतलब है कि राघव चड्ढा और और और परिणीति चोपड़ा अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन रहे हैं। इनकी डेटिंग की खबरों से लेकर शादी तक की खबरें सामने आ रही है। हालांकि इन खबरों पर इन दोनों ने ही कोई कोई रिएक्शन नहीं दिया है। मगर इन दोनों के नजदीकी सूत्रों से एक बड़ी खबर अब सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लेकर दावा किया जा रहा है कि दोनों का रोका हो चुका है।
खबरों की माने तो दोनों ही परिवारों के खास लोगों ने मिलकर इस आयोजन को संपन्न किया था। अभिनेत्री परिणीति और राघव चड्ढा दोनों की फैमिली इस रिश्ते से काफी खुश नजर आ रही है। खबरों की माने तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा इस साल अक्टूबर के महीने में एक दूसरे के साथ शादी के फेरे ले सकते हैं। खबरें तो यह भी है कि आप नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को अपनी शादी की इतनी जल्दी नहीं है। दोनों के पास ही अपने अपने काम को लेकर कमिटमेंट है। शादी से पहले दोनों ही अपने अपने काम को निपटाना चाहते हैं।
गौरतलब है हाल ही में अभिनेत्री को रिंग फिंगर में एक सिल्वर बैंड पहने हुए स्पॉट किया गया था। इसके बाद से ही दोनों की सगाई की खबरों ने खूब चर्चा हासिल की थी। इस शादी से जुड़ी एक खबर सामने यह भी आ रही है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अपनी शादी की डेट उस समय रखने वाले हैं जब परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा भी भारत में ही हो। इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत में जिओ मामी फिल्म फेस्टिवल 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रखा गया है और इसके चेयर पर्सन प्रियंका चोपड़ा है। इस वजह से यह बात भी सामने आ रही है कि इस इवेंट के बीच ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हो सकती है।
काम के मोर्चे पर बात करें तो परिणीति चोपड़ा को आखरी बार अमिताभ बच्चन बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में देखा गया था। जिसके बाद हाल ही में एक्ट्रेस ने दिलजीत दोसांज के साथ इम्तियाज अली की चमकीली की शूटिंग पूरी की है। जिसमें वह गायिका अमरजोत कौर की बायोपिक भूमिका में दिखने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ कैप्सूल गिल में भी अदाकारी दिखाने वाली हैं।