इस नवरात्र अलौकिक संयोग में आई हैं माता रानी, घर ले आएं इन 6 में से कोई 1 चीज दूर हो जाएगी गरीबी

शरद नवरात्रि की शुरुआत 29 सितंबर 2019, रविवार के से हो रहा हैं, 29 सितंबर को कलश स्थापना की जाएगी और फिर नौ दिनों तक देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी| इतना ही नहीं कुछ लोग नवरात्रि के दिनों में अखंड ज्योति जलाते हैं तो कुछ लोग व्रत आदि करके देवी को प्रसन्न करते हैं| दरअसल इस साल की नवरात्रि 400 सालो के बाद अलौकिक संयोग में आ रही हैं| ऐसे में आप नवरात्रि के दिनों में इन 6 में से कोई एक चीज अपने घर लाये और फिर इसका चमत्कार देखे| इन चीजों के लाने से गरीबी कोसों दूर रहेगी और यदि आपके व्यापार में वृद्धि होगी|

नवरात्रि के दिनों में लाये 6 में से कोई 1 चीज

(1) सोलह श्रृंगार

शरद नवरात्रि के दिन कलश स्थापना के दिन ही देवी माँ के सामने सोलह श्रृंगार का सामान रखे, इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं और जब नवरात्रि समाप्त हो जाये तो माता को चढ़ाये गए सोलह श्रृंगार के सामान को घर की महिलाएं आपस में बाँट ले या फिर किसी गरीब महिला को दान कर दे लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि कभी भी अपना सिंदूर किसी को ना दे बल्कि आपने पास रखे और खुद उसका इस्तेमाल करे|

(2) चांदी का सिक्का

नवरात्रि के दिनों में माता के सामने गणपती और देवी लक्ष्मी की छवि वाला एक चांदी का सिक्का रखे, इससे देवी लक्ष्मी का आगमन होता हैं या फिर जो लोग अपना करियर बनाने चाहते हैं वो लोग देवी सरस्वती की पूजा-आराधना करे और एक मोरपंख माँ के सामने स्थापित करे| इससे देवी माँ की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आप अपने करियर में ऊंचाइयों को छुएंगे|

(3) कमल

जो लोग धन प्राप्त करना चाहते हैं वो लोग कमल का फूल देवी माँ को समर्पित करे| दरअसल देवी लक्ष्मी का प्रिय फूल कमल हैं और इसलिए नवरात्रि के दिनों में कमल के फूल, तस्वीर या फिर चांदी का कमल का फूल माँ दुर्गा के देवी लक्ष्मी के स्वरूप के आगे समर्पित करते हैं तो आपको धन की प्राप्ति होगी|

(4) केले का पौधा

वैसे तो नवरात्रि के दिनों में तुलसी का पौधा शमी का पौधा लगाना शुभ माना जाता हैं लेकिन यदि आप नवरात्रि के दिनों में केले का पौधा लगाते हैं तो यह बहुत शुभ होता हैं| नवरात्रि के दिनों में आप एक केले का पौधा लाये और इसे किसी गमले में लगाए फिर देवी की पूजा के पश्चात उस केले के गमले में जल देना बहुत ही शुभ होता हैं, इसके अलावा देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा आपके ऊपर होती हैं|

(5) गोमती चक्र

यदि जिन लोगों के पास पैसा नहीं टिकता हैं वो लोग नवरात्रि के दिनों में गोमती चक्र लाये, गोमती चक्र देवी लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं| इसलिए नवरात्रि के दिनों में 11 गोमती चक्र लाये और इसे किसी पंडित जी से 11 लाख मंत्रो से सिद्ध करवाए| इस सिद्ध गोमती चक्र को ले और इसे किसी पीले रेशमी कपड़े में बांधकर आपने मुख्य द्वार पर लटका दे, इससे आपके घर में और आपके पास पैसे टिकने लगेंगे|

(6) हत्था जोड़ी

यदि आपके व्यापार मे वृद्धि नहीं हो रहा हैं तो आप नवरात्रि के दिनों में हत्था जोड़ी लाये, यह एक प्रकार का जड़ होता हैं जो घने जंगलों और हिमालय में पाएँ जाते हैं| अमूमन इसका इस्तेमाल तांत्रिक गतिविधियों में किया जाता हैं और हत्था जोड़ी में काली माँ, कामाख्या देवी का निवास माना जाता हैं क्योंकि ये तंत्र की देवी मानी जाती हैं| इसलिए नवरात्रि के दिनों में हत्था जोड़ी लाये और इसे किसी पंडित से 11 लाख मंत्रो से सिद्ध करा ले क्योंकि बिना सिद्ध किए हत्था जोड़ी किसी काम के नहीं होता हैं, अब इसे अपने तिजोरी, घर या फिर ऑफिस में रखे, इससे आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी, इसके साथ ही यदि आपके घर में किसी ने कुछ किया हैं तो उसका भी प्रभाव समाप्त हो जाएगा|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड