बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा मोनी रॉय ने हाल ही में बीते 27 जनवरी 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई है| शादी के बाद से ही मोनी रॉय अभी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोस को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है| मोनी रॉय और सूरज नांबियार ने एक ही दिन में दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी और इन दोनों ने पहले बंगाली और फिर मलयाली ट्रेडीशन से शादी की थी|
सोशल मीडिया पर मोनी रॉय की शादी की तमाम तस्वीरें जमकर वायरल हुई है| मोनी रॉय की शादी सबसे ज्यादा उनकी दोस्त मंदिरा बेदी ने एंजॉय किया है और इन दोनों बेस्ट फ्रेंड की ढेरों तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है| इसी बीच मोनी रॉय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मंदिरा बेदी के साथ कुछ बेहतरीन तस्वीरें साझा की है और अपनी इन तस्वीरों के साथ मोनी रॉय ने मंदिरा बेदी के लिए एक बेहद खास मैसेज भी लिखा है|
शादी के बाद मिसेज नांबियार बनी मोनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार को मंदिरा बेदी ने हाल ही में अपने घर पर इनवाइट किया था और इस दौरान दोनों दोस्तों ने खूब मस्ती की और ढेरों तस्वीरें भी क्लिक करवाई है| मौनी रॉय ने मंदिरा बेदी के साथ अपने इन खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए मोनी रॉय ने यह कैप्शन लिखा है कि,” दोस्त मेरे लाइफ का खजाना है”|
अपने दोस्त मंदिरा बेदी के लिए मोनी रॉय ने आगे लिखा है कि,” दोस्त वफादार होते हैं और जब भी आप उदास होते हैं तो वह आपको हंसाते हैं, दोस्त आपको गलतियां करने से रोकते समय बिल्कुल भी घबराते नहीं, वह हमेशा आपकी बेहतरी चाहते हैं और मैं अपने फ्रेंड से बेहद प्यार करती हूं”|
मोनी रॉय ने आगे लिखा है कि,” इसे तलाशना आसान नहीं था परंतु अब तो जीवन भर का साथ है,माई डियरेस्ट, हमें अपने घर पर इनवाइट करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया हम हंसे, रोए, खाए ,मस्ती की और डांस किया.’ |
वही मोनी रॉय के द्वारा लिखे गए इस भावुक नोट को पढ़ने के बाद मंदिरा बेदी काफी ज्यादा इमोशनल हो गई और उन्होंने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ,’लव यू सो मच’|
गौरतलब है कि टीवी ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी के लिए साल 2021 बेहद ही दर्द भरा रहा है | दरअसल मंदिरा बेदी के पति राज कौशल पिछले साल हार्ट अटैक की वजह से इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए |
और पति के गुजर जाने के बाद मंदिरा बेदी अकेले ही अपने 2 बच्चों की परवरिश कर रही है|
वही मौनी रॉय की शादी के दौरान मंदिरा बेदी ने अपनी सभी दर्द भुला कर दोस्त की शादी जमकर एंजॉय की और शादी में मंदिरा बेदी मौनी रॉय के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही थी|सामने आई तस्वीरों को देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि मंदिरा बेदी और मोनी रॉय एक दूजे के साथ बेहद ही खास और स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करती है हम दोनों के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता है|