दयाभाभी के बेडरूम में टहलती दिखी किंजल दवे, बापूजी के झूले पर बैठ कर शेयर की ये शानदार फ़ोटो

सब टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी लंबे अरसे से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस टीवी सीरियल में दिखाई जाने वाली हर चीज दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई हुई है. फिर चाहे वह है गोकुलधाम सोसायटी हो या फिर गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स. ठीक उसी प्रकार जेठालाल के घर में दिखाई जाने वाला सजावट का सामान दे इस शो के गुजराती दर्शकों को खूब पसंद आया है. खासकर जेठालाल के घर में लगा झूला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसी दौरान गुजरात की जानी-मानी सिंगर किंजल दवे भी तारक मेहता के उल्टा चश्मा सीरियल के सेट पर पहुंची थी. इस दौरान किंजल दवे के मंगेतर भी उनके साथ थे.

जानकारी के लिए बता दे गुजराती सिंगर किंजल दवे इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वह जहां भी जाती है कैमरा उनके साथ चलता है. बताते चलें कि किंजल दवे ने हाल ही में तारक मेहता के उलटे चश्में के जाने माने अभिनेता जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी के साथ मुलाकात की है. जानकारी के लिए बता दे गुजरात की यह जानी-मानी सिंगर अपने मंगेतर के साथ तारक मेहता के उल्टा चश्मा सीरियल के सेट पर मुंबई पहुंची थी. इस दौरान इस कपल ने जेठालाल के घर में दिखाई देने वाले झूले पर बैठ कर तस्वीरें की क्लिक करवाई. दरअसल किंजल दवे हाल ही में अपने मंगेतर के साथ मुंबई दौरे पर गई हुई थी. अपने इसी दौरे के दौरान में है उस सेट पर पहुंची जहां मुंबई में तारक मेहता के उलटे चश्में की शूटिंग होती है. इस मौके पर गायिका के साथ उनके भाई आकाश दवे और गायक पार्थिव गोहिल भी मौजूद थे.

तारक मेहता के उलटे चश्में के सेट पर पहुंचने के बाद गुजराती सिंगर किंजल दवे टीवी सीरियल के जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी से मिलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रही थी. उन्होंने दिलीप जोशी के साथ कई सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाई इन तस्वीरों में किंजल दवे की मुस्कान देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है. कि वह दिलीप जोशी से मिलने के बाद कितनी खुश है.

जानकारी के लिए बता दे गुजराती सिंगर किंजल दवे अपने मंगेतर पवन जोशी और भाई दावे के साथ मुंबई में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए गई हुई थी. दौरान उन्होंने दिलीप जोशी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें गुजराती सिंगर के मंगेतर पवन जोशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किए. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पवन जोशी ने कैप्शन में लिखा आखिरकार मेरी मुलाकात मेरे फेवरेट अभिनेता और कॉमेडी किंग दिलीप जोशी के साथ हो ही गई.

वायरल हो रही तस्वीरों में अगर किंजल दवे की आउटफिट की बात की जाए तो वह जींस टॉप पहने हुए काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी वहीं इस दौरान पवन जोशी शर्ट पैंट में काफी ज्यादा है और सब दिखाई दे रहे थे अगर दिलीप जोशी जी की आउटफिट की बात की जाए तो वह वायरल हो रही तस्वीरों में कुर्ता और पजामा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड