लता दीदी इन कारों की थी बेहद शौक़ीन ,जाने अपने पीछे कितने अरबों की सम्पत्ति छोड़ गयी है स्वर कोकिला लता मंगेशकर

अपनी मधुर आवाज के जादू से देश का नाम पूरे दुनिया भर में रोशन करने वाली स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया जोकि कला की दुनिया के लिए एक अपूर्णीय छति है | लता मंगेशकर ने आज 6 फरवरी की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली और स्वर कोकिला हमेशा के लिए शांत हो गए| लता मंगेशकर के गुजर जाने से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है | लता मंगेशकर म्यूजिक इंडस्ट्री की एक बेहद ही जानी-मानी शख्सियत थी और अपने सुरों के जादू से लता दीदी ने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में गजब की लोकप्रियता हासिल की थी|

बता दे सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया और अंतिम संस्कार के साथ ही स्वर कोकिला पंचतत्व में विलीन हो गए| देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्होंने शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी| लता मंगेशकर की गुजर जाने के बाद पूरे देश भर में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है और इस दौरान हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा|

गौरतलब है कि लता मंगेशकर पिछले 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिन थी परंतु उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी और आज सुबह 6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर ने अपने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई|स्वर कोकिला के इस दुनिया को अलविदा कह जाने से पुरे देशभर में शोक की लहर दौड़ गयी है और हर देशवासी उन्हें अपने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहा है |

28 सितंबर 1929 में इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर भारत देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थी | लता मंगेशकर ने अपने करियर में 30 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए थे और लगभग 30000 से भी ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी है| लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और इसके बाद लता दीदी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट को ऐतिहासिक गाने गाए हैं|

lata (5)

लता मंगेशकर को बचपन से ही कारों का बेहद शौक था और इनके पास बेहद ही शानदार कार कलेक्शन था| लता दीदी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने सबसे पहले इंदौर से एक Chevrolet कार खरीदी थी जोकि इन्होंने अपनी मां के नाम पर ली थी आप इसके बाद लता मंगेशकर ने क्रिसलर कार खरीदी थी |

बता दे लता मंगेशकर को बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक यश चोपड़ा ने फिल्म वीर जारा के म्यूजिक रिलीज के दौरान एक मर्सिडीज़ कार उपहार स्वरूप थी | बात करें लता मंगेशकर की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर 5 करोड़ अमेरिकन डॉलर यानि की 370 करोड़ की संपत्ति की मालकिन थी|मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लता मंगेशकर की एनुअल इनकम 6 करोड़ रुपए थी और इनके आय के मुख्य स्रोत इनके गीतों के लिए मिलने वाली रॉयल्टी थी इसके अलावा निवेशों से भी लता जी को इनकम होती थी |

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड