मलाइका अरोड़ा को भला कौन नहीं जानता है, वहीं बॉलीवुड में ये बोल्डनेस के मामले में सबसे आगे हैं। इतना ही नहीं ये भी बता दें कि आज के समय में भी ये काफी ज्यादा चर्चा में हैं। जी हां भले ही मलाइका की उम्र 46 हो गई हो लेकिन वो अभी भी काफी यंग दिखती है। हाल ही में उन्होने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, वहीं आपको बता दें कि 46 साल की होने के बावजूद भी मलाइका बेहद ही सुपरफिट दीवा किसी भी यंग एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। फिटनेस के साथ-साथ फैशन के मामले में भी मलाइका जैसा कोई नहीं है। हालांकि इस वजह से मलाइका कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आई हैं।
इतना ही नहीं मलाइका अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी बातें होती रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि मलाइका अरबाज खान से अलग होने के बाद ये अर्जुन कपूर के साथ काफी नजर आती है जिसकी वजह से इन दोनों के एक होने की खबरें खूब चल रही हैं। दोनों ने काफी समय तक अपने रिलेशनशिप को छिपाए रखा लेकिन बाद में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप स्वीकार की।
दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं मलाइका की उस तस्वीर की बारे में जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचाया था। जी हां ये तस्वीर इसी समय की है जब उन्होंने हॉट पोज देते हुए अपनी अंडरआर्म्स फ्लॉन्ट किया था, इस दौरान मलाइका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी।
बता दें कि मलाइका अपनी बिकिनी फोटोज को लेकर भी खबरों में रह चुकी हैं। समझ तो ये नहीं आता है कि लोगों को मलाइका के ड्रेस से समस्या है रिलेशनशिप से समस्या है या फिर उनके 46 के होने के बावजूद हॉट दिखना समस्या है। हालांकि वजह जो भी हो एक बात तो यह समझ आ ही गया कि मलाइका अरोड़ा के जीवन में जो कुछ भी हुआ वो कोई अनोखी बात तो है नहीं लेकिन फिर भी चूंकि वो सेलिब्रिटी हैं इसलिए उनकी हर बात को बहुत प्रमुखता से उठाया जाता है। इसके अलावा उनकी तस्वीरों पर आ रहे कमेंट से हमारे समाज की मानसिकता का भी पता चलता है।
मलाइका खुश हैं, और उनकी खुशी उनके डांस करने के अंदाज में दिखाई दे रही है। बहुत से लोगों का कहना है कि उन्होंने मलाइका को इससे पहले कभी इतना खुश नहीं देखा था लेकिन लोग इसपर भी ये कह रहे हैं कि मलाइका 16 साल की लड़की की तरह क्यों बिहेव कर रही हैं। अब इसमें क्या गुनाह है। ऐसा लगता है कि हमारे भारत की मानसिकता यही है कि जिस महिला का तलाक हो जाए वो अपनी टूटी हुई शादी का मातम मनाती रहें और तलाक के बाद कोई महिला खुश दिखाई देती है तो लोग उस महिला को गलत समझते हैं।
खास बात तो ये है कि अपने जन्मदिन के दौरान मलाइका ने देर रात अपने खास दोस्तों और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ जमकर पार्टी की। इस दौरान की कई वीडियो और तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं इस बार तो बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने मलाइका को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।