आज भी इस बात को लेकर अपने मां-बाप से नाराज हैं शाहरुख खान

फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक सितारे लेकिन अगर बात करें शाहरूख की तो हर कोई जानता है कि ये बॉलीवुड के बादशाह के रूप में जाने जाते है। शाहरूख खान की तो इनके फैन्स की संख्या लाखों में हैं, वहीं ये सभी शाहरुख को बेइंतेहा प्यार करते हैं। वहीं बताते चलें कि चाहे कोई भी इवेंट हो या फिर कोई भी पार्टी शाहरूख हमेशा ही अपने घरवालों की सराहना करना और उनकी तारीफ करना नहीं भूलते हैं। लेकिन हाल ही में शाहरुख खान ने अपने स्वर्गीय माता-पिता से एक इवेंट के दौरान नाराजगी जताई है। जी हां शाहरूख खान के माता पिता अब भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी उनके बेटे को उनसे एक बात की नाराजगी है।

दरअसल यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का खुलासा खुद उन्होने ही किया। जी हां दुनिया के सबसे पॉपुलर होस्ट में से एक डेविड लैटरमैन ने शाहरुख खान का दिल्ली में इंटरव्यू लिया गया जिसमें उनके जीवन से संबंधित कई सारे सवाल किए गए कुछ सवाल उनके निजी जीवन से भी जुड़े पूछे गए जिस दौरान शाहरुख खान ने अपने माता पिता से जुड़ी कई सारी बातें की हैं। शाहरुख ने अपने माता पिता से नाराज़गी जताते हुए कहा, शायद ये गलत है और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन एक बात है जिससे मैं अपने माता पिता से नाराज़ हूं, वो ये कि उन्होंने मेरे साथ ज्यादा समय नहीं बिताया।

शाहरूख ने आगे यह भी कहा कि मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं लंबे समय तक जिंदा रहूंगा, ताकि मैं अपने बच्चों के साथ अच्छा खासा समय बिता सकूं, और उन्हें कभी भी ये ना लगे कि उनके पैरेंट्स उनके साथ नहीं हैं, मुझे उनके साथ सोना, समय बिताना और उनसे बात चीत करना काफी पसंद है। इतना ही नहीं शाहरूख से जब उनके फिल्मी करियर को लेकर सवाल किए गए तो उस दौरान उन्होने बताया कि एक लोवर मिडिल क्लास के होने के बाद उन्हें जिस तरह कामयाबी मिली उन्हें ये सब एक सपना लगता है।

आपको बताते चलें कि शाहरुख खान की पैदाइश दिल्ली की है। शाहरुख ने इस दौरान अपने स्ट्रग्ल पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं शो ऑफ नहीं करना चाहता लेकिन मेरा अस्तित्व वाकई एक सपने के सच होने सरीखा है। मैं एक लोअर मिडिल क्लास का लड़का हूं, एक अनाथ, जो सपनों के शहर में आता है, फिल्म स्टार बनता है और पूरी दुनिया उस पर प्यार बरसाने लगती है। ऐसा सिर्फ सपनों में होता है! मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था।

हालांकि ये बात सच है कि शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद खान की मृत्यु साल 1981 में कैंसर के कारण हो गई थी, और उनकी माता लतीफ फातिमा साल 1991 में डायबिटीज़ के कारण चल बसीं थीं। माता पिता के गुज़रने के बाद शाहरुख ने अपनी बहन शहनाज़ का खूब ख्याल रखा है। शाहरूख की बातें सुनकर ऐसा लगता है कि आज भी वो अपने माता पिता को काफी याद करते हैं यही वजह है कि वो हर मौके पर उनके बारे में बाते किए बिना नहीं रह पाते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड