कुछ साल पहले कलर टीवी चैनल पर बालिका वधु नाम का सीरियल आता था जिसे देखना कोई नही भूलता है. बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाने वाली लडकी का नाम अविका गौर है. अविका ने उस समय लोगो का दिल जीत लिया था. अविका की शादी बचपन में जगदीश के साथ करवा दी जाती है. दोनों की उम्र काफी छोटी होती है लेकिन घरवालो की मर्जी के आगे उनकी बिलकुल नही चलती. जो समय उनका स्कुल जाने का और खेलने कूदने का होता है उसमे उनकी शादी करवा दी जाती है. आनंदी और जगदीश को ये मालूम तक नही होता है शादी किसे कहते है.
दरअसल बालिका वधु सीरियल उस समय की याद दिलाता है जिस समय लडकियों की बचपन में ही शादी करवा दी जाती थी. आज भी अगर आप गाँव में बड़े बुजुर्गो से पूछोगे तो वो आपको यही कहेंगे कि उनकी शादी आज 15 साल की उम्र में हो गयी थी. लेकिन आज का समय बदल गया है. फिलहाल हम बात कर रहे है अविका की जो आज इतनी बदल गयी है कि आप पहचान नही पाओगे. अविका ने जब आनंदी का रोल किया था तो लोगो को उनका ये किरदार काफी पसंद आया था और अविका को एक पहचान मिल गयी.
अविका को उस दौरान चाइल्ड एक्ट्रेस के नाम से जाना जाता है अविका को उनके स्टाइलिश लुक के लिए जाना जाता है. अविका सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है लेकिन इस समय उनका जो अवतार सामने आया उसमे वो कहर ढा रही है. अविका ने लगातार अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फोटो अपलोड करती रहती है जिसमे उनका बदला हुआ लुक दिखाई दे रहा है. बालिका वधु से पहचान बनाने वाली अविका ने इसके बाद ससुराल सिमर का , में रोली का किरदार निभाया है. जिसमे वे सिमर की बहन के रूप में सामने आई है.
कुछ समय ससुराल सिमर का, में काम किया और फिर उसे छोड़ दिया. टीवी पर आखिरी बार उन्हें हर्ष और भारती के शो खतरा खतरा में देखा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अविका तेलगु फिल्मो का हिस्सा भी रह चुकी है. वो एक दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस बन चुकी है. अविका लगातार अपने फैन्स के साथ अपने सफर की खबरे पोस्ट करती रहती है. इसके अलावा अविका को डांस का भी बहुत शौक है और वे अपने डांस के विडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.
अविका की विडियो और वायरल फोटो को देखकर हर कोई ये कह सकता है कि वे अपनी फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखती है. उनकी फिटनेस का राज क्या है ये तो हमे नही पता लेकिन उनका नया लुक लोगो को दीवाना जरुर बना रहा है. जिस समय अविका ने बालिका वधु में काम करना शुरू किया था तब वे बिलकुल सीधी साधी हुआ करती थी उनकी छवि ही कुछ अलग थी लेकिन आज के समय में वो इतनी बदल गयी है कि कोई भी उन्हें देखकर ये नही कह सकता कि वो आनंदी है.
रिलेशनशिप की खबरे ही रही वायरल
खबरों की माने तो मनीष रायचन्द और अविका गौर के पैचअप की खबरे फिर से सुर्खियाँ बटौर रही है. कुछ समय इन दोनों के ब्रेकअप की खबरे वायरल हुई थी लेकिन हाल ही में दोनों को एक इन्वेंट में साथ देखा गया है. दोनों ही दुनिया वालो से अपने रिश्ते को छुपाते आ रहे है.