मैच फिक्सिंग में गिरफ्तार हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, सट्टेबाजों से कनेक्शन होने का लगा आरोप

भारत के लोग क्रिकेट का खेल देखने में जितनी ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं उससे भी कही ज्यादा दिलचस्पी इस खेल में हेर फेर करने वाले लोग लेते हैं, जी हैं हम बात कर रहे मैच फिक्सर कि जो कहीं दूर से बैठ कर मैच का रुख बदलने कि फिराक में लगे रहते हैं और लगातार अलग अलग तरीकों से खिलाडियों को प्रलोभन दे कर उनसे मैच फिक्स कराते हैं. इस बात से तो आप बेहतर वाकिफ होंगे ही भारतीयत खिलाडियों कि भी फिक्सिंग में कई बार लिप्तता पायी गयी है और अभी हाल ही में एक बार फिर से मैच फिक्सिंग का एक नया प्रकरण सामने आया है.

जानकारी के अनुसार भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर शुरू हुए कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) में मैच फिक्सिंग का ताजा मामला सामने आया है और कुछ गिरफ्तारी भी हुई है. हालाँकि आपको ये भी बता दें कि इससे पहले केपीएल से जुड़ी एक क्रिकेट टीम के कोच को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल तो आपको बताते चलें कि बेंगलुरु से भारतीय क्रिकेटर निशांत सिंह शेखावत को क्रिकेट के खेल को शर्मसार करने और सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और फिर उनसे जुड़े कुछ और तार पता चले है जिसके बाद KPL में मैच फिक्सिंग मामले का उजागर हुआ.

सट्टेबाजों के संपर्क में था क्रिकेटर

जैसा कि एस पाटिल ( संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध) ने जानकारी दी क्रिकेटर निशांत पिछले कुछ समय से सट्टेबाजों के संपर्क में था और सट्टेबाज उनकि मदद से अन्य खिलाड़ियों को फिक्स करने के लिए बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के गेंदबाजी कोच विनू प्रसाद से संपर्क बना रहे थे. हालाँकि बेंगलुरु ब्लास्टर्स के गेंदबाजी कोच विनू प्रसाद और बल्लेबाज विश्वनाथन दोनों को ही इस मामले में लिप्त पाए जाने पर पिछले शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. आपको यह भी बात दें कि टीम के कोच पर पिछले साल बेंगलुरु ब्लास्टर्स और बेलागावी पैंथर्स टीम के बीच केपीएल में खेले गए मैच को प्रभावित करने का आरोप लग चुका है. निशांत से पहले पुलिस ने एम विश्वनाथन को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था.

बेलागवी पैंथर्स का मालिक भी पुलिस के गिरफ्त में

बताना चाहेंगे कि सट्टेबाजी के ही एक मामले में पिछले माह KPL की टीम बेलागवी पैंथर्स के मालिक अशफाक अली थारा को गिरफ्तार किया जा चूका है, उन पर सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप लगा था जिसके बाद उनपर यह कार्यवाही हुई. KPL टूर्नामेंट इस वर्ष 16 से 31 अगस्त के बिच खेला गया था. साल 2017 में अशफाक अली थारा ने जो कि यात्रा और पर्यटन व्यवसायी है ने बेलागवी पैंथर्स टीम खरीदी थी. फिलहाल तो वो पुलिस कि गिरफ्त में हैं और आपको ये भी बता दें कि अशफाक अली अकेले नहीं है जो इस मामले में संलिप्त है बल्कि आपको ये भी बता दें कि इसमें और भी पुलिस केपीएल से जुड़ी अन्य टीमों के खिलाड़ियों से भी पूछताछ कर रही है. बता दें कि कर्नाकट स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने इस लीग को 2009 में शुरू किया था। टूर्नामेंट को आइपीएल के आधार पर शुरू किया था जो कर्नाटक के प्लेयर्स के लिए थी.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड