पेट भरने के लिए कभी गली-गली पेन बेचते थे जॉनी लीवर, जानिए कैसे बने कॉमेडी किंग

बॉलीवुड जगत में कई हिट कॉमेडी कलाकार मौजूद हैं। जिन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि कॉमडी स्टार के बिना एक फिल्म अधूरी रहती है। आज हम आपको सिनेमा जगत के टॉप कॉमेडियन जॉनी लीवर के बारे में बताएंगे खास। जिन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। आज कॉमेडी स्टार जॉनी लीवर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

लोग मानते हैं पहला स्टैंड अप कॉमेडियन

फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी को एक नया रूप देने वाले जॉनी लीवर 64 साल की उम्र में भी फैंस के बीच हमेशा एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और हसनुमा किरदार से हमेशा दर्शकों को हसाया है। कॉमेडी स्टार ने अब तक 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जॉनी लीवर आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि जॉनी लीवर भारत के पहले स्टैंड अप कॉमेडियन थे।

जॉनी लीवर के मजाकिया अंदाज को सिनेमा जगत ने एक नई पहचान दी। बता दें कि कॉमेडी किंग अब तक 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। 14 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश में जन्में जॉनी लीवर के पिता प्रकाश राव जनमूला हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में काम करते थे। जॉनी के दोस्त उनके मजाकिया स्वाभाव को बेहद पसंद करते थे, क्योंकि उस वक्त जॉनी हर समय अपने दोस्तों के चेहरे पर मुस्कुराहट रखते थे।

बता दें कि जॉनी को घर में आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। उस दौरान वह गली-गली पेन बेचकर अपना गुजारा करते थे। वह बेहद खास तरीके से गाना गाकर पेन बेचा करते थे, उनके अंदाज से प्रभावित हो लोग उनके पेन खरीद लिया करते थे।

फिर ऐसे बदली किस्मत

आप में से ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि जॉनी लीवर का असल नाम जॉनी प्रकाश था। बता दें कि जॉनी हिंदुस्तान लीवर में काम करते थे। उस दौरान वे करीब 100 किलो से भी भारी ड्रम को एक जगह से दूसरे जगह बड़ी आसानी से पहुंचा दिया करते थे। कंपनी में वे अक्सर सबको एक्टिंग और कॉमेडी कर खूब हंसाते थे। यहीं पर उनका नाम जॉनी प्रकाश से जॉनी लीवर पड़ गया। जॉनी एक मिमिक्री कलाकार भी थे। इसी वजह से उनको कई स्टेज शो करने का मौका मिला। एक दिन ऐसे ही एक स्टेज शो में उनकी किस्मत बदलकर रख दी।

दरअसल, एक शो के दौरान अभिनेता सुनील दत्त की नजर उनके ऊपर पड़ी। उस दौरान सुनील दत्त जॉनी लीवर से काफी प्रभावित हुए। जॉनी से खुश होकर सुनील दत्त ने उन्हें फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिलवाया। फिर क्या था जॉनी की किस्मत ऐसे बदली की उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। जॉनी लीवर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वह अपने सोशल अकाउंट के जरिए फैंस के बीच हमेशा एक्टिव रहते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड