इस शख्स से हो गया था लता को प्यार, दोनों ने आजीवन नहीं की शादी

इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली लता मंगेशकर को आज पूरी दुनियाभर में मशहूर हैं। आज ये किसी परिचय की मोहताज नहीं है, इनके बारे में बताने के लिए बस इनका नाम ही काफी है। हर कोई उन्हें भली भांति जानत है लेकिन आज भी कुछ बातें उनके बारे में ऐसी है जो किसी को भी पता नहीं होगी। ये तो आपको भी पता होगा कि आजकल लोग किसी को फॉलोव करते हैं तो उनसे जुड़ी हर बात जानने में दिलचस्पी रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि लता जी के जीवन में कुछ ऐसे राज हैं जिसके बारे में आजतक कोई नहीं जानता है।

90 वर्ष की लता मंगेशकर भले ही अपने सेहत की वजह से तकलीफ में हैं लेकिन आज उनसे जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसका जिक्र हरीश भीमाणी ने एक पुस्तक ‘इन सर्च ऑफ लता मंगेशकर’ में किया है, जी हां दरअसल हरीश उनके कई कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं। उसमें बताया गया है कि लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर एक दिन सारंगी बजा रहे थे, उसी दौरान उनके सामने 6 महीने की लता मुठ्ठी भर मिट्टी अपने मुंह में डालने ही वाली थीं। उन्होंने सारंगी उठाकर उसे प्यार से झिड़कना चाहा लेकिन वे हैरान रह गए जब उस बच्ची ने सांरगी के तार को ठीक उसी तरह छेड़ दिया।

लता की आवाज का जादू ऐसा है कि आज भी हर किसी के दिलों व दिमाग पर यह छाया हुआ है। खास बात तो ये है कि उनकी आवाज व सूर की उपाधि आज के जमाने के कलाकारों को भी दी जाती है। उन्होने जब अपना करियर बनाया था उस दौरान फिल्म मेकर्स से लेकर म्यूजिक कंपोजर्स तक सभी उनके साथ काम करना चाहते थे। उसी दौरान लता जी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मधुबाला अपने कॉन्ट्रैक्ट में ये शर्त रखती थीं कि उनके सभी गाने मैं ही गाऊंगी।’ 1982 में कविता ने बप्पी लहरी के लिए एक गाना गाया था। उन्हें अच्छी तरह मालूम था कि ये गाना किसी पॉपुलर सिंगर की आवाज में रिकॉर्ड किया जाएगा।

जिसके बाद यह गाना जब रिकॉर्ड करने के लिए लता जी को बुलाया गया तो उन्होंने कविता के गाने को दोबारा रिकॉर्ड करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें कविता की आवाज में वो गाना बेहद पसंद आया था। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि लता मंगेशकर एक समृद्ध मराठा परिवार से थीं। आपने हमेशा से ही यह सुना होगा कि लता जी ने अपने परिवार की जिम्मेदारियां के लिए शादी नहीं की। पर यह बात बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि लता जी को डूंगरपुर के महाराजा राज सिंह से प्यार हो गया था। जी हां राज सिंह ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वह किसी आम लड़की से शादी नहीं करेंगे।

इनका प्यार इतना गहरा था कि न तो लता ने और न ही राज सिंह ने कभी शादी की। कहा जाता है कि बचपन में केएल सहगल की फिल्म चंडीदास देखने के बाद लता जी उनकी जबरदस्त फैन हो गई थीं उनसे प्यार करने लगी थीं वो चाहती थीं कि बड़ी होकर सहगल से शादी करेंगी। सच तो ये है कि उनका पहला प्यार इतना गहरा था कि वो राज सिंह की जगह किसी और को नहीं दे पाईं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड