फिल्मो में किया था कभी बच्चों का रोल आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

दोस्तों बचपन से ही बच्चो में ये हुनर आना शुरू हो जाता है कि वे दुनियादारी को समझने लगते है. बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे चाइल्ड किड्स थे जिन्होंने काफी सारी फिल्मो में काम किया है. इन बच्चो ने अपनी आज बॉलीवुड में जो पहचान बनाई है उसे बनाना हर किसी के बस की बात नही है. बॉलीवुड में हर किसी का अपना एक अलग रोल होता है. ऐसे में पुरानी फिल्मो में पहले हीरो के बचपन का रोल करने वाले बच्चो की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये बच्चे कौन है आज आप पहचान नही पाओगे. तो चलिए जानते है कुछ ऐसे ही बच्चो के बारे में जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

ऋतिक रौशन 

बॉलीवुड के सबसे दमदारो एक्टर में से एक ऋतिक रौशन है. लेकिन क्या आप जानते है कि ऋतिक ने बचपन से फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहली फिल्म 1980 में की थी फिल्म का नाम आशा था और इसके अलावा उन्होंने आप के दीवाने और भगवान दादा जैसी फिल्मो में भी काम किया है. लीड एक्टर के रूप में उनकी पहली फिल्म 2000 में आई थी. फिल्म का नाम कहो न प्यार है था. ऋतिक और अमीषा पटेल की ये फिल्म रातो रात सुपरहिट हो गयी थी और ऋतिक रौशन सभी के फेवरिट सितार बन गये.

आमिर खान 

आमिर खान का बॉलीवुड का सफर बहुत अलग रहा है. उनकी हर फिल्म सबसे अलग होती है. आमिर की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो ताबड़तोड़ कमाई करके जाती है. आमिर आज बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओ की गिनती में आते है. लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि उन्होंने बचपन से ही फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था. 1973 में आमिर ने चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म यादो की बारात में काम किया है. आमिर की वैसे तो लीड रोल में कई फिल्मे आ चुकी है लेकिन उन्हें पहचान दिल है कि मानता नही से मिली है.

श्री देवी 

बॉलीवुड की सबसे पुरानी और खुबसूरत श्री देवी हमेशा से बॉलीवुड की रानी कहलाई जायेगी. श्री देवी ने बचपन में जब वे 4 साल की थी एक फिल्म में काम किया था. फिल्म का नाम थूनईवन था. इसके बाद उन्होंने 1975 में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही फिल्म जुली में काम किया. 1978 में उनकी लीड रोल में फिल्म आई थी जिसका नाम था सोलवा सावन. श्री देवी ने काफी सारी फिल्मो में काम किया है.

संजय दत्त 

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त भी बचपन से ही अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर चुके है. संजय दत्त ने 1972 में रेशमा शेरा फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में संजय दत्त कवाली सिंगर के रूप में दिखाई दिए थे. 1981 में आई फिल्म रौकी में उन्होंने लीड रोल किया था. उस समय किसी ने सोचा तक नही था कि ये छोटा सा बच्चा एक दिन बॉलीवुड का इतना बड़ा सुपरस्टार बनेगा. संजय दत्त ने काफी सारी फिल्मो में काम किया है. उनकी अधिकतर फिल्मे सुपरहिट रही है. संजय दत्त को हर कोई भाई के नाम से जानता है. संजय दत्त की पूरी जिन्दगी के उपर संजू बाबा करके फिल्म भी बनी है जिसमे संजय दत्त का किरदार रनबीर कपूर ने निभाया है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड