बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और खूबसूरत जोड़ियों में से एक कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने इस साल शादी के बाद अपनी पहली होली बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है और इस कपल ने अपने होली सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत झलकियां अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा किया है|
बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इस बार अपने ससुराल में अपने पति, सास ससुर और देवर के साथ बेहद ही धूमधाम से होली मनाया है और अभिनेत्री ने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम हैंडल से होली सेलिब्रेशन की 2 तस्वीरें साझा की है| इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल, सास-ससुर, और देवर सनी कौशल सभी अपने चेहरे पर लाल रंग का गुलाल लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान सब बेहद खुश नजर आ रहे हैं|
कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर साझा की है जिसमें से पहली तस्वीर में कैटरीना कैफ अपने ससुराल वालों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही है और वही दूसरी तस्वीर में कैटरीना कैफ की सासू मां अपनी बहू पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रहे हैं| कैटरीना कैफ के पति विकी कौशल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से होली सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है और इन तस्वीरों के माध्यम से ही इस खूबसूरत कपल ने अपने सभी चाहने वालों को होली की बधाइयां दी है|
कैटरीना कैफ ने होली सेलिब्रेशन की तस्वीर को शेयर करते हुए,” हैप्पी होली” का कैप्शन भी दिया है| सोशल मीडिया पर हर तरफ कैटरीना कैफ और विकी कौशल की यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और इस तस्वीर देखने के बाद कैटरीना कैफ और विकी कौशल के फैन बेहद खुश हो गए हैं और इन दोनों की फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं|कैटरीना कैफ के साथ-साथ विकी कौशल ने भी होली सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और अपने सभी प्रशंसकों को होली की बधाई दी है|
गौरतलब है कि होली से पहले बीते 17 मार्च 2022 को कैटरीना कैफ और विकी कौशल धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे| बर्थडे पार्टी का आयोजन करण जौहर ने किया था और इस पार्टी में काजोल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, ईशान खट्टर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे और अनिल कपूर जैसे कई सितारों ने भी शिरकत किया था| इस बर्थडे सेलिब्रेशन में विकी कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे थे और शादी के बाद इस कपल को पहली बार एक साथ रेड कारपेट पर देखा गया है| दोनों ने एक दूजे के हाथों में हाथ डाले पार्टी में एंट्री मारी |
इतना ही नहीं पैपराजी को इन दोनों ने खूब सारे पोज भी दिए| इस दौरान जहां कैटरीना कैफ ब्लू कलर की मिडी ड्रेस पहनी हुई नजर आई थी वही विकी कौशल ब्लैक कलर के टक्सीडो में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे| सामने आई तस्वीरों में कैटरीना कैफ विकी कौशल एक दूजे के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे थे और कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी विकी कौशल के साथ अपनी तस्वीरें साझा की है|