टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और चर्चित कपल्स में से एक भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया जल्द ही अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने जा रहे हैं और ये दोनों माता-पिता बनने के दिन गिन रहे हैं| वही कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपना प्रेगनेंसी पीरियड बेहद खुशी से एंजॉय कर रही हैं| इसी बीच भारती सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने प्रेगनेंसी फोटोशूट की कुछ लाजवाब तस्वीरें साझा की है|
इन तस्वीरों को लेकर भारती सिंह लगातार चर्चाओं में बनी हुई है| भारतीय सिंह की मेटरनिटी शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और इन तस्वीरों में भारतीय सिंह के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है और वह बेहद हसीन नजर आ रही है|भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिसंबर साल 2017 में शादी रचाई थी और अब शादी के 4 साल बाद इस कपल के घर में खुशियों ने दस्तक दी है और इनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है|
वही प्रेगनेंसी के आठवें महीने में भारती सिंह ने बेहद खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है और बीते 19 मार्च 2022 को कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने इस मेटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है| इन तस्वीरों में भारती सिंह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं | बात करें आउटफिट की तो इस दौरान भारती सिंह ने गुलाबी रंग का मरमेड कट गाउन पहना हुआ है और इस पूरी ड्रेस में गुलाब की पंखुड़ी वाले रफल्स लगे हैं |
आउटफिट में भारती सिंह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं और हर कोई भारती के इस फोटोशूट की जमकर तारीफ कर रहा है| इन तस्वीरों में भारतीय सिंह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज दिया है और वही तस्वीरों के साथ भारती ने यह कैप्शन दिया है कि,” आने वाले बेबी की मम्मी #babycomingsoon #momtobe #love
अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर भारती ने जैसे ही अपनी मेटरनिटी फोटोशूट की कुछ मनमोहक झलकियां साझा की थी और भारती की ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई और इस तस्वीर पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के फैन्स दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट करके भारती सिंह की खूब तारीफ कर रहे हैं|
इसके पहले बीते 18 मार्च 2022 को होली के खास मौके पर भी भारतीय सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मेटरनिटी फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें साझा की थी और इन तस्वीरों में भारती सिंह पिंक कलर की ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आ रही थी और वही उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी भारती के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे| इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती ने अपने सभी प्रशंसकों को होली की बधाइयां दी थी और उन्होंने इसके साथ यह कैप्शन लिखा था कि,”हम तीनों की तरफ़ से आप सब को हैप्पी होली। #babycomingsoon #babylimbachiyaa #momtobe #dadtobe।”
भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ अपने प्रेगनेंसी पीरियड के लम्हों को वीडियो में तब्दील करके अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड कर रहे हैं और इन वीडियो को देखने के बाद यह तो साफ हो जाता है कि भारती सिंह अपने प्रेगनेंसी पीरियड के लम्हों को कितना खुशी से एंजॉय कर रही हैं|
अभी हाल ही में भारती सिंह ने अपने आने वाले बेबी की नर्सरी की एक शानदार झलक भी प्रशंसकों को दिखाई है | वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रेगनेंसी के दौरान भी भारती सिंह ने अपने काम से ब्रेक नहीं लिया है बल्कि वह इन दिनों टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ में बतौर होस्ट नजर आ रही है |